15 दिन पहले महिला ने की चौथी बार शादी, पति ने किया साथ रखने से इनकार, अब मिली संदिग्ध परिस्थिति में महिला की लाश

MUZAFFARPUR: नवविवाहिता की मौत की खबरें अकसर सामने आती रहती है। ताजा मामला मुजफ्फरपुर का है। जहां के सकरा थाना क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक नवविवाहिता का डेड बॉडी लोगों ने पोखर में देखा। वहीं देखते ही देखते घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। जिसके बाद पूरे मामले की सूचना लोगों ने सकरा थाना को दी। वहीं सूचना पर पहुंची सकरा थाना के पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
15 दिन पूर्व हुई थी शादी
बता दें कि पोखर से मिली नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में शव की पहचान सकरा थाना क्षेत्र के सरमस्त पुर पंचायत के निवासी शत्रुघ्न साह के पुत्र कन्हाई शाह की पत्नी चांदनी कुमारी के रूप में हुई है। दोनों की शादी महज 15 दिन पहले हुई थी।
नवविवाहिता की थी चौथी शादी
मृतिका की यह चौथी शादी थी। वहीं घटना से दो रोज पूर्व मृतिका महिला चांदनी कुमारी के ससुराल में पंचायत भी हुई थी। जिसके बाद उसके चौथे पति कन्हाई शाह ने अपने पत्नी को छोड़ने की बात कही थी। वहीं महिला की शव मिलने के बाद क्षेत्र में कई तरह की चर्चा जोरों पर है।
वहीं पूरे मामले की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंचे सकरा थाना की पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।