बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बहन के घर से लौटने के दौरान ट्रक की चपेट में आया युवक, दो फरवरी से होनेवाले इंटर परीक्षा में शामिल होने की कर कर रहा था तैयारी

बहन के घर से लौटने के दौरान ट्रक की चपेट में आया युवक, दो फरवरी से होनेवाले इंटर परीक्षा में शामिल होने की कर कर रहा था तैयारी

SIWAN : खबर सीवान के दरौली थाना क्षेत्र से है, जहां सड़क हादसे में इंटर के छात्र की मौत हो गई, वहीं उसके साथ मौजूद दोस्त भी बुरी तरह से चोटिल हो गया। पुलिस ने गया।मृतक की पहचान रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के पतार निवासी कुदन मियां के पुत्र इंतहाज मियां उर्फ बुलेट मियां के रूप में की है। जबकि घायल की पहचान दिलशाद के रूप में हुई। इंतहाज इंटर का छात्र था और दो फरवरी से शुरू हो रहे बिहार इंटर परीक्षा में शामिल होने की तैयारी में लगा था।

बहन के घर से लौटने के दौरान  हुआ हादसा

बताया जाता है कि इंतहाज मियां उर्फ बुलेट मियां अपने दोस्त दिलशाद के साथ अपनी बहन पिंकी खातून के घर भेंगारी (उ.प्र) गया था। मुलाकात के बाद सोमवार की शाम वह अपने दोस्त के साथ बाइक से घर लौट रहा था। तभी दरौली थाना क्षेत्र के दोन गांव के समीप एक अनियंत्रित ट्रक ने उसकी बाइक में धक्का मार दिया इससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

घटना की जानकारी घायल दिलशाद ने स्वजनों को दी। सूचना मिलते ही पतार पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अरविंद कुमार सिंह, स्वजन कुछ लोगों के साथ  घटनास्थल पर पहुंचे तथा क्षतिग्रस्त बाइक को सुरक्षित जगह पर रखवा कर मृतक व घायल को सदर अस्पताल पहुंचाया।

पतार निवासी इंतहाज मियां उर्फ बुलेट मियां इंटर की परीक्षा की तैयारी कर रहा था। वह दो फरवरी से इंटर की परीक्षा देने जाने वाला था। जानकारी के अनुसार वह अपने घर के आगे छोटी सी दुकान चलाकर अपनी पढ़ाई भी करता था। सीवान परीक्षा देने जाने की सारी तैयारी कर चुका था। इंतहाज मियां दो भाइयों में बड़ा था। इससे बड़ी बहन मुन्नी खातून एवं पिंकी खातून की शादी हो चुकी है। छोटा भाई आजाद मियां कहीं काम करता है।

Editor's Picks