BIHAR NEWS : खेत में मवेशी चराने से मना करने पर छोटे भाई ने बड़े भाई को मारी गोली, जाँच में जुटी पुलिस

BHAGALPUR : भागलपुर जिले के नवगछिया पुलिस जिला एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहाँ छोटे भाई ने बड़े भाई को गोली मार दिया। इस घटना में बड़ा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलों को नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया। 


घटना के सम्बन्ध में गोपालपुर थाना क्षेत्र में तीनटंगा करारी पंचायत के उमेश मंडल ने बताया की हमने खेत में गाय, भैंस और बकरी को चराने से मना किया तो मेरा भाई बाबूलाल मंडल ने दो गोली मार दिया। जिसमें एक गोली हाथ को छूते हुए निकल गया। वही दूसरा गोली दाहिने जांघ में लगा है। गोली अभी तक अंदर ही है। 

बेहतर इलाज के लिए उसे मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया है। वही घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन में जुट गई है। 

बताते चलें की भागलपुर में आये अपराधी बेख़ौफ़ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। गंभीर घटनाओं को अंजाम देकर अपराधी पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं। पुलिस एक मामले को सुलझा भी नहीं पाती है की अपराधी दूसरी घटना को अंजाम देकर फ़रार हो जा रहे हैं। इसी कड़ी में आज मामूली विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई गोली चला दी। 

भागलपुर से बालमुकुन्द की रिपोर्ट