गोपालगंज- जादोपुर थाना क्षेत्र के जादोपुर दुःखहरण गांव में खेत की सिंचाई करने के दौरान हुए विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस मारपीट के मामले में महिला समेत आधा दर्जन लोग बुरी तरह जख्मी हो गए, जिन्हें तत्काल इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया। जहां सभी जख्मी लोगों का इलाज डॉक्टर के देखरेख में चल रहा है। जख्मी लोगों में एक पक्ष के जादोपुर थाना क्षेत्र के दुख हरण गांव निवासी अमर तिवारी के बेटा
रमेश तिवारी, पत्नी सुगंती देवी और रमेश तिवारी के बेटा अभिषेक तिवारी जबकि दूसरे पक्ष से स्व जगरनाथ तिवारी के बेटा संजय तिवारी, संजय तिवारी की पत्नी श्रद्धा देवी, बेटी सीमा कुमारी शामिल है।
दरअसल इस संदर्भ में बताया जाता है, की जादोपुर थाना क्षेत्र के दुखहरण गांव निवासी रमेश तिवारी अपने खेत की सिंचाई कर रहा था। सिंचाई के लिए पाइप संजय तिवारी के खेत से होकर गुजर रहा था। रमेश तिवारी का आरोप है की संजय तिवारी द्वारा उसके खेत के रास्ते पाइप जाने के कारण विरोध कर रहा था और पाइप को तोड़ दिया गया। जिसका विरोध करने पर उसके द्वारा मारपीट कर तीन लोगो को जख्मी कर दिया।
जबकि जख्मी संजय तिवारी ने बताया की आरोपियों द्वारा झूठ बोल कर हम लोगो को फंसाया जा रहा है। हम लोगो ने कोई पाइप नही तोड़ा है खुद से पाइप टूटने पर हम लोगो पर आरोप लगाकर मारपीट किया गया जिसमे तीन लोग जख्मी हो गए। बहरहाल सभी जख्मी लोगो का ईलाज सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में चल रहा है। वही इस संदर्भ में जादोपुर थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया की अभी तक आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है प्राप्त आवेदन के आधार पर मामले की जांच कर कार्य की जायेगी।
रिपोर्ट- मनन अहमद