घर के बाहर लगता था नशेड़ियों का जमावड़ा, महिला ने मना किया तो बदमाशों ने गोली मारकर कर दी हत्या

SUPAUL : शराबबंदी के बीच सुपौल में नशे के शिकार युवाओं ने आज छोटी सी बात को लेकर एक महिला को गोली मार दी। जिसकी सदर अस्पताल लाने के दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गई।
घटना देर रात सदर थाना के ब्रह्मपुर वार्ड नंबर 9 की बताई जा रही है। जहां मृत महिला के पड़ोस में रोजाना नशेड़ीओं का अड्डा लगता था ।वहां पर रहकर नशेड़ी युवक शराब और कोरेक्स का सेवन किया करते थे। इस दौरान उक्त महिला के बच्चे और अन्य लोगों भी वहां जाया करते थे। इस बीच जब उक्त महिला ने अपने बच्चे को उन नशेड़ियों के बीच जाने से रोका तो ये बात नशेड़ियों को नागवार गुजरा।और उसके बाद नशेरियों द्वारा चलाई गई गोली महिला को लग गई जिसमें महिला सोमनी देवी की मौत हो गई।
घटना के बाद सदर पुलिस अस्पताल में पहुंचकर परिजनों से पूछताछ कर रही है कि आखिर घटना क्यों और किस तरह से हुई है। वहीं अपराधी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर बताए जाते हैं। घटना की बाबत डीएसपी कुमार इंद्रप्रकाश ने बताया घटना की जांच की जा रही है।