बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

गया कॉलेज में डिस्पैच सेंटर पर मतदानकर्मियों का लगा जमावड़ा, ईवीएम लेकर मतदान केन्द्रों की ओर हो रहे रवाना

गया कॉलेज में डिस्पैच सेंटर पर मतदानकर्मियों का लगा जमावड़ा, ईवीएम लेकर मतदान केन्द्रों की ओर हो रहे रवाना

GAYA : बिहार में गया लोकसभा क्षेत्र में कल यानी 19 अप्रैल को मतदान होना है। इसको लेकर गया में भी तैयारी पूरी कर ली गई है। गया कॉलेज में डिस्पैच सेंटर बनाया गया है। जहां से पोलिंग पार्टी ने ईवीएम मशीन लेकर यहां से मतदान केन्द्रों तक रवाना होना शुरू कर दिया है।

इसके मद्देनजर अहले सुबह से ही सभी मतदान कर्मी, पुलिस बल, अर्ध सैनिक बल गया कॉलेज में पहुंच रहे हैं। मतदान को लेकर जिला प्रशासन की तैयारी पूरी कर ली गई है। शहरी क्षेत्र के अलावे नक्सली क्षेत्र में भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

गया जिले में कुल 9 विधानसभा में वोट दिए जाएंगे। जिसमे 6 विधानसभा गया लोकसभा क्षेत्र में आता है। जबकि तीन विधानसभा औरंगाबाद में पड़ता है। गया लोकसभा क्षेत्र से कुल 18 लाख 36 हजार मतदाता वोट करेंगे। जिसको लेकर लगभग 2916 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। वहीं डीएम दो त्यागराजन एसएम और एसएसपी आशीष भारती ने कहा है कि 19 अप्रैल को होने वाले मतदान को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है। 

गया से मनोज कुमार की रिपोर्ट


Suggested News