लखीसराय में शव मिलने से मचा हड़कंप, अज्ञात हमलावरों ने निर्मम तरीके से की हत्या

लखीसराय में शव मिलने से मचा हड़कंप, अज्ञात हमलावरों ने निर्मम तरीके से की हत्या

लखीसराय. अज्ञात लोगों द्वारा एक 50 वर्षीय शख्स की लखीसराय के कजरा थाना क्षेत्र में हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान मनोज तांती के रूप में हुई है जो उरैन पंचायत के आजादनगर गांव का निवासी था. मनोज सोमवार को अपने घर से मजदूरी के लिए निकला था लेकिन शाम तक नही लौटा. वहीं मंगलवार तड़के उसका शव बरामद हुआ. 

दरअसल, मनोज तांती मूल रूप से पोखरामा के थे. वे अपने परिवार के साथ आजादनगर में मकान बनाकर रह रहे थे. साथ ही रोजाना मजदूरी के लिए लखीसराय जाते थे. वे ट्रेन से लखीसराय जाते थे और शाम में लौट जाते थे. रोज दिन की तरह सोमवार को भी मनोज गए थे लेकिन शाम में जब नहीं लौटे तो परिवार की चिंता बढ़ गई. 

संयोग से मंगलवार को मनोज का दामाद जब सुबह घर से बाहर शौच के लिए गए तो उन्हें एक जगह ससुर की लाश दिखी जिसके बाद कोहराम मच गया. बाद में कजरा थाना के एसआई संजीव कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे और लाश को कब्जे में लिया. घटना के बाद एएसपी रौशन कुमार भी पहुंचे. पुलिस अब मामले की जांच कर रही है. 


Find Us on Facebook

Trending News