ARARIA/FARBISGANJ: शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के.के पाठक स्कूलों की व्यवस्था को सुधारने के लिए लगातार प्रयासरत हैं। इसी कड़ी में मुख्य अपर सचिव ने अररिया और फारबिसगंज के कई स्कूलों का ताबड़तोड़ निरीक्षण किया है। इस दौरान वह अररिया शहर के उत्क्रमित मध्य विद्यालय रहिका टोला स्कूल पहुंचे। जहां उन्होंने छात्रों को दी जाने वाली स्मार्ट क्लास की व्यवस्था का बारीकी से जायजा लिया और छात्रों की बैठने की व्यवस्था सही नहीं रहने के कारण वहां जल्द ही बेंच और डेस्क उपलब्ध कराने का आदेश अधिकारियों को दिया।
इसके साथ ही स्कूल में छात्रों की अधिक संख्या को देखते हुए दो नए कमरे बनाने का भी निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने छात्र-छात्राओं से पठन-पाठन की जानकरी ली। जिसपर उन्होंने संतोष जताया। वहीं उन्होंने स्कूल की प्रधानाध्यापिका गोरी कुमारी को भी कई निर्देश दिए। उन्होंने स्कूल की व्यवस्था और उपस्थिति को लेकर संतोष व्यक्त की लगातार निरीक्षण के बाद अररिया जिले के स्कूलों की स्थिति उपस्थिति में बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने कहा कि पूरे जिले के सभी स्कूलों में लगभग 50% की उपस्थिति हो रही है और जिस स्कूल का निरीक्षण किया जा रहा है। वहां पर 80% की उपस्थिति पाई गई है जो की एक अच्छा संदेश है। निरीक्षण के क्रम में डीएम इनायत खान और जिला शिक्षा पदाधिकारी के साथ कई वरीय पदाधिकारी मौजूद रहे।
वहीं दूसरी ओर फारबिसगंज में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के.के पाठक ने जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान डायट का औचक निरीक्षण किया। इस मौके पर जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान डायट में चल रहें 256 शिक्षकों का 6 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का निरीक्षण किया। शिक्षकों के प्रशिक्षण के लिए पांच बैच बनाया गया है। इस मौके पर उन्होंने कंप्यूटर कक्ष, छात्रावास ,पुस्तकालय समेत विभिन्न भवनों का निरीक्षण किया। उन्होंने आवासीय प्रशिक्षण के लिए चल रहे मेस का भी बारीकी से निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान में हुए अतिक्रमण पर नाराजगी प्रकट करते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देशित किया कि जिला पदाधिकारी से मिलकर इसे जल्द से जल्द खाली कराया जाए।
जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान परिसर में कई भवन बने हैं जिन्हें अब तक हैंडओवर नहीं किया गया है। जिसको लेकर उन्होंने अधिकारियों को कहा जल्द से जल्द सभी बिल्डिंग को हैंडओवर कराया जाए। उन्होंने जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान के चारदीवारी निर्माण की भी बात कही। इस मौके पर अपर मुख्य सचिव ने प्रशिक्षण ले रहें शिक्षकों से भी कई बातों की जानकारी ली।