बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

शराब मामले में गिरफ्तारी को लेकर पुलिस और पब्लिक के बीच हुई जमकर रोडे़ बाजी, दिनभर जंग का मैदान बना रहा सकरा थाना क्षेत्र

शराब मामले में गिरफ्तारी को लेकर पुलिस और पब्लिक के बीच हुई जमकर रोडे़ बाजी, दिनभर जंग का मैदान बना रहा सकरा थाना क्षेत्र

MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर जिले का सकरा थाना क्षेत्र आज दिनभर जंग का मैदान बना रहा । जहां पर पुलिस और ग्रामीणों के बीच जमकर रोड़ेबाजी हुई ।  शराब के मामले में  गिरफ्तारी को लेकर अचानक लोगों का आक्रोश भड़क उठा । मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र के चंदन पट्टी पंचायत में शनिवार के दिन साहदुल्ला पुर 2 से  बिते रात करीब , गनौर राय को सकरा थाना द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया था । 

इस मामले में परिवार के द्वारा जानकारी दी गई की वह रात मे बथान में सोए हुए थे और प्रशासन द्वारा गिरफ्तार कर लिया, जब सुबह में उनके परिवार देखने गए तो वह नही थे फिर उन्होंने ग्रामीण को जानकारी दी , उसके बाद पता चला कि उनको रात मे गिरफ्तार कर लिया गया है। और जब उनके पुत्र एवं कुछ ग्रामीण गए थाना पर तो पुलिस कर्मी उनके साथ अपसर साही तरिके से बात किया।

ग्रामीण द्वारा बताया गया कि कोई और गनौर राय नाम के व्यक्ति शराब बेचता था मगर उनको गिरफ्तार कर लिया है। जिससे ग्रामीणों  काफी आक्रोश का आ गए और NH 28 को पुरी तरह से जाम कर दिया गया उसके बाद भी प्रशासन नही पहुंची। ग्रामीण चंदन कुमार, लालु यादव, जितेन्द्र कुमार राय, शंकर राय एवं अन्य ग्रामीण द्वारा बताया गया कि सुशासन बाबू के सरकार में प्रशासन को जो ही पता चलता है कि कहीं दारु रखा हुआ है तो तुरंत पहुच जाता है। मगर वही अगर किसी को रोड एक्सिडेंट हो जाए या किसी को मार कर फेंक या किसी की बहन बेटी को अपहरण कर लिया जाता है और प्रशासन को जानकारी देता है तो बोलता है की पहले आवेदन जामा करो उसके बाद जांच होगा। 

ग्रामीणों का कहना है की जब तक गनौर राय को प्रशासन द्वारा रिहा नही किया जाएगा तब तक रोड जाम नहीं हटेगा। इस अप्रत्याशित सड़क जाम के बाद जब जाम खुलवाने के लिए मुजफ्फरपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो लोग मानने के लिए तैयार नहीं हुए और विवाद बढ़ता चला गया फिर पुलिस और पब्लिक के बीच देखते ही देखते भिड़ंत हो गई और दोनों तरफ से पत्थरबाजी शुरू हो गई घंटों तक सकरा थाना क्षेत्र रणभूमि का मैदान बना रहा पुनः वरीय अधिकारियों के पहुंचने के बाद किसी तरह से स्थिति को नियंत्रण में लाया जा सका

Suggested News