बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

भ्रम में ना रहे! स्कूल में बायोलॉजी की पढ़ाई गई हर बात सच नहीं होती

भ्रम में ना रहे! स्कूल में बायोलॉजी की पढ़ाई गई हर बात सच नहीं होती

स्कूल में हमे जो कुछ पढ़ाया जाता है हम उसपर आंख बंद करके विश्वास कर लेते है और उसे रट कर एग्जाम देने भी चले जाते है. हम आज आपको एक बार फिर स्कूल के दिनों में ले जायेंगे लेकिन स्कूल में पढ़ने के लिए नहीं, स्कूल की पढ़ाई को गलत बताने के लिए. जी हाँ! स्कूल के बायोलॉजी चैप्टर में आपको पढ़ाए गए कुछ चीज़े गलत है. अपने एक कहावत सुनी होगी 'लिटिल नॉलेज इज़ डेंजरस' तो हम आपको पूरा नॉलेज देने वाले है.

कुत्ते-बिल्लियों को दुनिया दिखती है ब्लैक एंड वाइट

THESE-BIOLOGY-MITHS-TAUGHT-IN-SCHOOL-ARE-WRONG2.JPG

हमें स्कूल में यही बताया गया था की बिल्ली और कुत्ते को बीएस ब्लैक और वाइट कलर ही दीखते है लेकिन एक एक्सपेरिमेंट में ये साफ हो गया है की बिल्ली और कुत्ते को लाल रंग के अलावा सारे रंग नज़र आते है.

चिम्पांजी विकसित होकर बने इंसान

THESE-BIOLOGY-MITHS-TAUGHT-IN-SCHOOL-ARE-WRONG4.JPG

हमें हमेशा से यही पढ़ाया गया था कि चिम्पांजी से विकसित होकर इंसान बने हैं. मगर Darwin की थ्योरी के अनुसार बंदर, चिम्पांजी और इंसानों के बीच काफी चीजें एक जैसी हैं इसलिए हमारे पूर्वज एक जैसे रहे होंगे. ये कहना गलत है कि हम चिम्पांजी से विकसित होकर इंसान बने हैं.

ऊँट अपने कूबड़ में स्टोर करते हैं पानी

THESE-BIOLOGY-MITHS-TAUGHT-IN-SCHOOL-ARE-WRONG1.JPG

स्कूल में पढ़ाया गया कि ऊठ रेगिस्तान में ज़िंदा रहने के लिए अपने कूबड़ में पानी स्टोर करके रखता है. लेकिन उनके कूबड़ में दरअसल फैट टिशूज रहते हैं जो उन्हें एनर्जी देते हैं.

डर के मारे शुतुरमुर्ग रेत में छिपा लेते हैं अपना सिर

THESE-BIOLOGY-MITHS-TAUGHT-IN-SCHOOL-ARE-WRONG3.JPG

शुतुरमुर्ग डर से रेत में नहीं छिपते वो डर से भागने लगता है. जब वे कंकड़ गटक लेते है तब रेत में सर घुसा लेते है.

खाद्य श्रंखला में इंसान होते है सबसे ऊपर

THESE-BIOLOGY-MITHS-TAUGHT-IN-SCHOOL-ARE-WRONG5.JPG

अपने स्कूल में ये तस्वीर जरूर देखी होगी और इसको देखने के बाद आपको सबकुछ यद् भी आ गया होगा। इसमें इंसान सबसे ऊपर होता है इसका मतलब की वो सभी जानवरों को खता है जो की गलत है.

Suggested News