रोहतास में चोरों का कारनामा, एक रात में 50 पोल से काटे बिजली के तार, किसानों की बढ़ी परेशानी

SASARAM : बिहार सरकार जहाँ राज्य के हर घर तक बिजली पहुँचाने में जुटी है। वहीँ चोर सरकार के इस मनसूबे में पलीता लगाने पर तुले हुए हैं। इसी कड़ी में जिले के कोचस के पास भानस ओपी क्षेत्र के अंतर्गत कटियारा गांव में बीती रात चोरों ने 50 से अधिक खंभों का बिजली का तार काट लिया। 


इस खम्भे से पहुंचाये गए बिजली का उपयोग किसान अपने खेतों में पटवन के लिए करते थे। लेकिन चोरों ने बिजली का पूरा तार काटकर किसानों की परेशानी बढ़ा दी है। किसानों की सूचना पर भानस ओपी की पुलिस मौके पर पहुंची तथा तहकीकात शुरू कर दी है। आज सुबह लोगों ने देखा कि उसके क्षेत्र से गुजरने वाले बिजली के खंभों के ऊपर तार नहीं है, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। 

Nsmch
NIHER

ग्रामीणों का कहना है कि एक साल पहले भी 440 वोल्ट के लगभग 33 से अधिक बिजली के तार काट लिए गए थे। इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई थी। जिसके कारण चोरों का हौसला बढ़ता गया। अब जाकर चोरों ने फिर दुस्साहस दिखाया तथा 50 से अधिक बिजली के खंभों पर झूलने वाले तार को चुरा लिया।

सासाराम से रंजन की रिपोर्ट