पटना में कारोबारी के घर से आधा किलो सोना और लाखों कैश लेकर भागे चोर, CCTV में कैद हुई वारदात

PATNA : राजधानी पटना में लूट, हत्या,  चोरी की घटना अब रोज की बात हो गई है। बीती रात एक बार फिर से  चोरी की घटना हुई है। मामला पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र से जुड़ा है। जहां दिन के उजाले में ही चोरों ने एक कारोबारी के बंद घर को निशाना बनाया है। चोरों ने बंद घर में सेंधमारी करते हुए लगभग आधा किलो सोना और पांच लाख नगदी की चोरी कर ली है। मामला सामने आने के बाद अब पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

घटना कदमकुआं थाना क्षेत्र के राजेंद्र नगर इलाके के रोड नम्बर 8 का बताया जा रहा है. जहां एक कारोबारी के घर से आधा किलो सोना और 4 से 5 लाख कैश की चोरी हुई है। मिली जानकारी के अनुसार  पीड़ित अपने प्रतिष्ठान पर था और घर के सारे सदस्य किसी रिश्तेदार के घर गए हुए थे. इसी दौरान चोरों ने घटना को अंजाम दिया

घटना की तस्वीर अपार्टमेंट्स में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। फिलहाल चोरी के वारदात की जानकारी पीड़ित ने कदमकुआं थाने में शिकायत दर्ज करवाया है वही पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है