शौच करने गए फाइनेंस कर्मी के हजारो रुपए ले भागे चोर, पुलिस ने जल्द ही अपराधियों को पकड़ने का किया दावा

SASARAM : रोहतास में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं.आए दिन लूट,चोरी की घटनाओं से लोग परेशान हैं. ताजा मामला करगहर थाना क्षेत्र का है. यहां शौच करने गए फाइनेंस कर्मी का पैसा चोर लेकर फरार हो गए. मंगलवार को एक फाइनेंस कर्मी का 71 हज़ार रुपए , टैब और मोबाइल पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया. घटना करगहर थाना क्षेत्र के जलालपुर – समहुता के नहर पुल के पास का बताया जा रहा है.
फाइनेंस लिमिटेड कोचस के कर्मचारी जो करगहर थाना क्षेत्र के पिपरा, समहुता और रामपुर गांवों के ग्राहकों से 71 हजार रुपयों की वसूली कर बाइक से कार्यालय आ रहा था तभी बाइक रोकर शौच करने के लिए रुका. इस बीच कुछ लोग आये और बाइक पर रखे बैग समेत 71 हजार रुपए नकद , कंपनी का टैब और मोबाइल लेकर फरार हो गए.
इस बाबत पीड़ित ने अज्ञात लोगों के विरुद्ध थाने में शिकायत दर्ज कराया है . इस मामले में थानाध्यक्ष सुंदेश्वर कुमार दास ने बताया कि कोचस स्थित फाइनेंस लिमिटेड के कर्मी ने बैग बाइक पर रखा था, जिसकों उचक्के ले भागे,इसका फाईनेंस कर्मी द्वारा आवेदन दिया गया है. वहीं इस मामले में पुलिस फाइनेंस कंपनी के मैनेजर से पूछताछ कर रही है . पुलिस का कहना है कि अपराधियों को शीघ्र हीं पकड़ लिया जाएगा