सोना-चांदी नहीं, दो क्विंटल पेड़ा चुराकर ले गए चोर, एक साथ पांच मिठाई दुकानों में लगी सेंध

JAMUI : सोना-चांदी, गहनों और पैसों की चोरी की घटनाएं अक्सर सुनने को मिलती है, लेकिन अब स्वादिष्ट पेड़ों की भी चोरी होने लगी है। वह भी एक दो किलो नहीं बल्कि दो क्विंटल पेड़ों की। इसके साथ लाखों रुपए की चोरी हुई है। चोरी की यह घटना जिले के खैरा थाना क्षेत्र के धनवेरिया चौक की बताई जा रही है। दुकानदारों ने इसकी जानकारी खैरा थाने में दी है, जिसके बाद पुलिस छानबीन में जुट गई है।
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि करीब 5 दुकानों में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। सिंटू सिंह पेड़ा दुकान से 50 किलो पेड़ा, खोवा और 10,000 नकद की चोरी हुई है। भीम सिंह पेड़ा दुकान से 40 किलो पेड़ा, खोवा और 25, 000 नकद, राणा सिंह किराना दुकान से 5000 नकद व 50 हजार रुपए का सामान, वासदेव सिंह, सन्नी पेड़ा दुकान सहित आधा दर्जन दुकानों में चोरों की गई है।
दुकानदार के अनुसार सभी लोग मंगलवार की रात दुकान बंद कर घर चले गए थे। इसी दौरान रात में चोरों ने चोरी कर ली। सुबह जब दुकानदार दुकान खोलने के लिए आए तो ताला टूटा हुआ देखे। साथ ही सामान इधर-ऊधर फेंका हुआ था। इसके बाद दुकानदारों ने पुलिस को इसकी सूचना दी है।
बता दें कि जिले में धनवेरिया का पेड़ा काफी फेमस है. बिहार के अलावा अन्य राज्य के लोग भी यहां पेड़ा खरीदने के लिए पहुंचते हैं। खैरा-गिद्धेश्वर मार्ग पर स्थित धनवेरिया चौक पर पेड़ा की दुकानें है, जहां से रोज क्विंटल के हिसाब से पेड़ा की बिक्री होती है।