इंडिया गठबंधन की तीसरी बैठक मुंबई में , बैठक से पहले कुनबा बढ़ा, लोगो होगा जारी, संगठनात्मक एजेंडा पर रहेगा फोकस, नीतीश के संयोजक बनने पर हो जाएगा फैसला

मुंबई की मीटिंग कराने का जिम्मा एनसीपी, कांग्रेस और शिवसेना (ठाकरे) के पास है. ऐसे में शरद पवार की भूमिका बढ़ने की बात की जा रही है. इंडिया’ की आगामी बैठक मुंबई में शुरु होने वाली है. शरद पवार की पार्टी में फूट के चलते अटकलों का दौर तेज है. लगातार पवार के विरोधाभासी बयानों से संशय भी बढ़ा है. इसलिए पवार के नेतृत्व करने का दावा भी कमजोर पड़ने लगा है. वहीं विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसिव अलायंस (इंडिया) ने तीसरी महत्वपूर्ण बैठक से पहले दो और क्षेत्रीय दलों को शामिल करके अपने कुनबे का विस्तार किया और इसके घटक दलों की संख्या 28 हो गई है. गठबंधन की जून में पटना में हुई पहली बैठक में 26 दल शामिल हुए थे. आज शुरू होने जा रही इंडिया की बैठक में 28 राजनीतिक दलों के 63 प्रतिनिधि शामिल होंगे. राजद सुप्रीमो लालू यादव और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव बैठक में हिस्सा लेने मुम्बई पहुंच चुके हैं.
इंडिया महागठबंधन तीसरी बैठक में 11 सदस्यीय कोऑर्डिनेशन कमिटी को अंतिम रूप दिया जाएगा. यह कमिटी, जिसमें प्रमुख विपक्षी दलों के नेता शामिल होंगे, आगामी 2024 लोकसभा चुनाव में भाजपा के खिलाफ यही 'टीम-11' इंडिया महागटबंधन की नीति नियंत्रक होगी. इस समिति का गठन मुंबई में होने वाली विपक्षी दलों की तीसरी बैठक का मुख्य एजेंडा है. मुंबई की बैठक में रणनीति और चुनावी योजना , राज्यों में सीटों के बँटवारे का फार्मूला पर चर्चा होगी. गठबंधन का लोगो भी मुम्बई बैठक में जारी किया जाएगा. इसके साथ हीं जिसकी प्रतिक्षा थी ,संयोजक के नाम की घोषणा भी हो सकती है.
बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू नेता नीतीश कुमार का नाम सर्वसम्मति से संयोजक पद के लिए आगे बढ़ाया जा सकता है. कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि लगभग हर दल की सहमति नीतीश कुमार के नाम पर है. नीतीश कुमार ने इस पद में काफी दिलचस्पी दिखाई है .लालू नीतीश को संयोजक पद पर बैठाना चाहते हैं,इसके पीछे उनकी राजनीतिक मंशा भी है. वे चाहते हैं कि नीतीश राष्ट्रीय राजनीति करें और तेजस्वी को राज्य के सत्ता की बागडोर सौंप दें.
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने भी कहा है कि इंडिया गठबंधन की अगली बैठक 31 अगस्त और 1 सितंबर को मुंबई में है जहां कुछ अहम फैसलों की घोषणा होने वाली है. मैं भी उस बैठक में भाग लेने जा रहा हुँ. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है, "मैं बैठक में जा रहा हूं, इसमें कुछ भी व्यक्तिगत नहीं है जो मैं चाहता हूं, मैं बस सभी को एकजुट करना चाहता हुँ, मैं जा रहा हूं और कुछ और भी पार्टियां शामिल होंगी.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ दल "केवल डर के कारण" भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए के साथ हैं और चुनाव के बाद बदले परिदृश्य में इंडिया महागठबंधन का हिस्सा हो सकते हैं. प्रमुख विपक्षी नेता मुंबई पहुंच रहे हैं जिनमें की राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल हैं. इनमें ममता बनर्जी, नीतीश कुमार, हेमंत सोरेन, एमके स्टालिन, अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान हैं. इनके अलावा बिहार के उप मुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव, उनके पिता लालू प्रसाद, पूर्व मुख्यमंत्री फारुक अब्दुल्ला, अखिलेश यादव भी इनमें शामिल हैं. कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी गुरुवार को मुंबई पहुंचेंगे.