बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार में कोरोना की तीसरी लहर का कहर, एनएमसीएच में हुई पहली मौत

बिहार में कोरोना की तीसरी लहर का कहर, एनएमसीएच में हुई पहली मौत

PATNA : दुनिया के कई देशों के साथ बिहार में भी कोरोना की तीसरी लहर ने दस्तक दे दिया है। राज्य में आये दिन कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। इसके मद्देनजर राज्य सरकार की ओर से कई पाबंदियां लगा दी गयी है। ताकि कोरोना संक्रमण के असर को कम किया जा सके। 

इसी बीच बिहार का गया और पटना जिला कोरोना के संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित है। खासकर पटना में 500 से अधिक कोरोना के मरीज मिले हैं। अकेले राज्य के सबसे बड़े दुसरे अस्पताल एनएमसीएच में 200 से अधिक डॉक्टर कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। 

वहीँ इस अस्पताल में आज कोरोना से संक्रमित एक व्यक्ति की मौत हो गयी है। बताया जा रहा है की यह कोरोना से अस्पताल में पहली मौत है। बख्तियारपुर निवासी 65 वर्षीय व्यक्ति पिछले कई दिनों से इस अस्पताल में अपना इलाज करा रहा था। इस मौत की पुष्टि कोरोना नोडल पदाधिकारी डॉ मुकुल कुमार ने की है। उधर गया के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कालेज में 45 बर्षीय कोरोना से ग्रसित महिला की मौत हो गयी है। 

पटनासिटी से रजनीश की रिपोर्ट 



Suggested News