ये इश्क नहीं आसान : प्रेमी-प्रेमिका ने मंदिर में रचाई शादी, पुलिसवालों ने दिया वर-वधु को आशीर्वाद

BHAGALPUR : कहते हैं इश्क और जंग में सब कुछ जायज है, ऐसा ही एक मामला सामने आया है.तीन साल से एक दूसरे से छुप छुप कर मिलने के बाद युवती के परिजनों को जब प्रेम कहानी का पता चला तो युवती को मौसी के घर मे कैद कर प्रेमी से मिलने पर पाबंदी लगा दिया गया. युवती को सुलतानगंज के कुम्हार गली स्थित घर मे कैद कर दिया गया . लेकिन प्रेम कब हार मानने वाला था ,मौका मिलते ही प्रेमी से मिलने ने प्रेमिका नवगछिया के सधुवा निवासी प्रभात कुमार भारती को मोबाइल पर मैसेज भेजकर कैद से निकालने की गुहार लगायी.
प्रेमी ने सुलतानगंज थाना पहुंच कर पुलिस को बताया कि उनकी पत्नी को कैद कर रखा गया है. जहां उसे आठ दिनों से प्रताड़ित किया जा रहा है. जानकारी के बाद सुलतानगंज पुलिस ने मंगलवार देर रात छापेमारी कर युवती को कैद से मुक्त कराया . पुलिस को सवित्री कुमारी ने बताया कि वह झारखंड के गोड्डा जिला के रुनजी गांव के रहने वाली है. युवक प्रभात कुमार भारती से उसका तीन साल से प्रेम प्रसंग चलता आ रहा है. दोनो ने घर से भागकर कटिहार के शिव मंदिर मे 17 जुलाई को दोनो ने शादी कर लिया. शादी के बाद पति के साथ ससुराल में रह रहे थे. सब कुछ ठीक चल रहा था अचानक युवती के परिजन युवक के घर पहुंचे और युवती जबरन लेकर गोड्डा चले गए. युवती के परिजन उसे सुलतानगंज लाए और उसे उसके मौसी के घर में कैद कर दिया.पति के जानकारी पर पुलिस ने उसकी पत्नी को बरामद कर लिया.
युवती के माता पिता ने सुलतानगंज पुलिस को बताया कि युवक का युवती के गांव मे ननिहाल है. युवक वहां आते जाते थे. इसी दौरान युवक ने युवती को अपने प्रेम जाल मे फंसा लिया.युवती को कई तरह का सब्जबाग दिखाकर अपने साथ लेकर फरार हो गया. युवक ने कोई शादी नही किया है.वही लड़की का कहना है हम शादी कर चुके है. लड़की की बात को उसके घर वाले मानने को तैयार नहीं थे. युवती का कहना था कि हम बालिग है और हम अपने पति प्रभात के साथ जाऊंगी. बहहाल पुलिस ने दोनों की शादी कर युवक के साथ युवती को जाने का इजाजत दे दिया
बजरंगबली के समक्ष भरी मांग,पुलिस व परिजनों का लिया आशीर्वाद
युवती ने परिजनों की मर्जी के खिलाफ पुलिस के सामने शादी करने का फैसला किया और थाना के पास बने बजरंगबली के मंदिर मे युवक प्रभात कुमार भारती ने अपने प्रेमिका सवित्री की मांग मे सिंदूर भरा. शादी के बाद पुलिसकर्मियों ने बधाई दी और मौके पर मौजूद वर-वधू के परिजनों ने भी नवदम्पत्ति को आशीर्वाद देकर ससुराल के रावाना कर दिया.
अन्तरजातीय विवाह के प्रस्ताव से युवती के परिजन कर रहे थे विरोध
प्रेमी प्रेमिका दोनों अलग अलग जाति से के हैं.लड़की के परिजनों ने इस विवाह से असहमति जताई वही युवक के परिजन इस शादी से काफी खुश थे.