BHAGALPUR : शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक लगातार स्कूलों में जाकर स्कूल का निरीक्षण कर रहे हैं और बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति को लेकर आदेश दे रहे हैं। लेकिन स्कूलों में इंफ्रास्ट्रक्चर और कमरे की कमी है। लिहाजा बच्चों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
दरअसल हम बात भागलपुर के कहलगांव अनुमंडल क्षेत्र स्थित प्राथमिक विद्यालय आमापुर की कर रहे हैं। जहां विद्यालय के पास महज एक ही कमरे हैं और वहां कक्षा 1 से 5 तक करीब 200 बच्चे हैं। एक कमरे में सभी बच्चों को बैठा पाना मुश्किल है। लिहाजा स्कूल के परिसर में भीषण ठंड के बीच खुले आसमान के नीचे शिक्षक बच्चों को पढ़ा रहे हैं।
शिक्षकों ने बताया कि बच्चों को पढ़ने में काफी परेशानी होती है। स्कूल में कमरा नहीं है जिसके कारण स्कूल के सामने ही बच्चों को बैठना पड़ रहा है। एनएच 80 के किनारे स्कूल है बाउंड्री वाल भी नहीं है, डर बना रहता है।
बच्चों को सुरक्षित रखना भी बड़ी जिम्मेदारी हो जा रही है। अब सवाल यह है कि इस तरह ठंड में खुले आसमान के नीचे बच्चों की पढ़ाई हो रही है। अगर उन्हें कुछ होता है इसका जिम्मेवार कौन होगा।
भागलपुर से बालमुकुन्द की रिपोर्ट