BETIA : जिले के शिकारपुर थाना क्षेत्र के नरकटियागंज स्थित मतिसरा कुंअर बालिका उच्च विद्यालय में आज उस समय हड़कंप मच गया, जब यहां पढ़नेवाली छात्राएं और उनके परिजन हंगामा करने लगे। बताया गया कि यहां के एक शिक्षक साहिल ने छुट्टी वाले दिन छात्रा को धमका कर स्कूल बुलाया और उसके साथ केबिन में अश्लील हरकतें की। मामले सामने आने के बाद सभी छात्राओं ने आज हंगामा करना शुरू कर दिया। वहीं मामला बिगड़ते देख पुलिस भी वहां पहुंच गई और स्कूल के प्राचार्य को हिरासत में लेकर थाने चले गए। वहीं मामला सामने आने के बाद अब पूरे शहर में बवाल मच गया है।
हंगामे में शामिल एक छात्रा ने बताया कि घटना बीते रविवार की है। यहां के टीचर ने एक छात्रा को फोन कर कहा कि उसके फॉर्म में कुछ गड़बड़ी है। इसलिए उसे सुधारने के लिए स्कूल आना पड़ेगा। जब छात्रा ने कहा कि आज रविवार है और वह कल आकर फॉर्म में सुधार कर लेगी। लेकिन इसके बाद भी टीचर नहीं माना और धमकी देने लगा कि आज नहीं आई तो तुम्हारा फॉर्म रिजेक्ट कर दिया जाएगा। जिसके बाद जब छात्रा स्कूल पहुंची तो वहां कोई नहीं था। जब छात्रा ने अपना फॉर्म मांगा तो उसे केबिन में चलने के लिए कहा, जहां जाते ही उसके साथ गंदी हरकत की।
फांसी लगाना चाहती थी
बताया गया कि छात्रा ने स्कूल में खुद के साथ हुई घटना की जानकारी अपनी दादी को भी दी, लेकिन समाज के डर से उसने मामले में चुपी साध ली और मामले को दबा दिया। वहीं इस घटना के बाद दुखी छात्रा ने आत्महत्या करने का इरादा कर लिया और दोस्त से इस बारे में बात भी की थी। जिसके बाद यह बात सामने आई।
तीन साल से कई लड़कियों को बनाया शिकार
छात्रा ने बताया कि साहिल सर ने इस मामले को दबाने के लिए पीड़िता को पैसे देने की भी कोशिश की, जिसे उसने फेंक दिया। साहिल सर ने यह पहली बार नहीं किया था। पिछले तीन साल से वह कई लड़कियों के साथ ऐसा कर चुके हैं, लेकिन कोई भी डर के मारे कुछ भी बोल नहीं पाता था। वहीं अपनी बेटियों के साथ इस तरह की घटनाओं के सामने आने के बाद अब परिजन भी उनके साथ खड़े हो गए और आरोपी शिक्षक को हटाने और उसे गिरफ्तार करने की मांग को लेकर आज स्कूल में पहुंच गए।
वहीं , स्कूल में हो रहे हंगामे के बाद स्कूल के एचएम ने अपने शिक्षक पर कार्रवाई करने की जगह छात्राओं को ही नंबर करने की धमकी देने लगे। वहीं स्कूल में चल रहे हंगामे की सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने एचएम को गिरफ्तार कर लिया है।