बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बाढ़ में फंसे लोगों को सुरक्षित निकालने में इस बार नहीं होगी परेशानी, प्रशासन ने कहा - नाववालों से किया है करार

बाढ़ में फंसे लोगों को सुरक्षित निकालने में इस बार नहीं होगी परेशानी, प्रशासन ने कहा - नाववालों से किया है करार

KATIHAR : गंगा,महानंदा और कोसी नदी से घिरे कटिहार में बाढ़ के दौरान सुदूर इलाके तक आवागमन एक बड़ी चुनौती होता है, इस दौरान जिला मुख्यालय या प्रखंड मुख्यालय से सुदूर इलाके के संपर्क बनाए रखने के लिए एकमात्र माध्यम नाव ही होता है, इसलिए कटिहार जिला प्रशासन इस बार बाढ़ के दौरान सुदूर इलाके से यातायात व्यवस्था किसी भी तरह से भंग न हो इसको लेकर नाव मैनेजमेंट पर अच्छा काम करने की दावा किया है।

 कटिहार जिला आपदा के प्रभारी एडीएम विजय कुमार ने कहा कि कटिहार जिला प्रशासन द्वारा 285 सरकारी नाव के अलावे 246 निजी नाव मालिकों से भी इकरारनामा करके रखा गया है ताकि अल्पकालीन सूचना पर है यह 531 नाव को संबंधित प्रभावित स्थल के लिए इस्तेमाल किया जा सके, वर्तमान में महानंदा में कुछ जल स्तर बढ़ने की सूचना के बाद आजमनगर,बलरामपुर और कदवा के कुछ इलाके में पच्चीस सरकारी नाव एवं आठ निजी नाव चलाया गया है, जरूरत के हिसाब से इसकी संख्या बढ़ाया जा सकता है। 

बताते चलें कटिहार में बाढ़ के दौरान नाव की व्यवस्था लोगों के लिए लाइफ लाइन बना रहता है और इसलिए इसे लेकर प्रशासन के सजगता बाकई काबिले तारीफ है मगर नाव मैनेजमेंट को लेकर इस तैयारी का दावा तो बाढ़ के दौरान ही सही तरीके से परखा जा सकता है।


Suggested News