पहली बार होगा ऐसा! श्रावणी मेले के दौरान रेलवे स्टेशन में IRCTC नहीं करेगी नॉन-वेज की बिक्री, लहसुन-प्याज का प्रयोग भी बंद

BHAGALPUR : आमामी 4 जुलाई से शुरू हो रहे श्रावणी मेले को रेलवे ने पहली बार बड़ा फैसला लिया है। दो महीने तक चलनेवाले श्रावणी मेले को लेकर रेलवे ने फैसला लिया है कि इस दौरान भागलपुर और सुल्तानगंज स्टेशन पर किसी प्रकार के नॉनवेज खाने की बिक्री नहीं की जाएगी। न ही भोजन में लहसुन और प्याज का प्रयोग किया जाएगा। रेलवे के अनुसार मेले में 3जुलाई से ही आनेवाले यात्रियों और कांवरियों को सिर्फ सात्विक भोजन के मेन्यू को लागू कर दिया जाएगा। इस बार सावन दो माह का है, जो 4 जुलाई से शुरू होकर 31 अगस्त तक चलेगा। इस दौरान 8 सोमवार पड़ेंगे।
शुद्धता का ख्याल
सावन में रेल यात्रियों और कांवरियों के लिए भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम ने भोजन में शुद्धता का खास ध्यान रखा है। आईआरसीटीसी के भागलपुर सुपरवाइजर सौरव कुमार और फूड प्लाजा के संचालक पंकज कुमार ने बताया कि भोजन, नाश्ता शुद्ध व शाकाहारी परोसने के निर्देश हैं। स्टॉल कर्मचारियों को साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने के लिए कहा गया है, उन्हें बाल व नाखून भी साफ करने का निर्देश दिया गया है। स्टॉल संचालक दो माह तक अंडे व मांस-मछली की बिक्री नहीं करेंगे।
बता दें कि सावन में दूर-दूर से कांवरिये भगवान शिव पर जल चढ़ाने के लिए देवघर स्थित बैद्यनाथ धाम जाते हैं। बड़ी संख्या में कांवरिये रेल सेवा का भी प्रयोग करते हैं। इसलिए रेलवे ने सुल्तानगंज स्टेशन पर तैयारी पूरी कर ली है। सुरक्षा को देखते हुए भारी संख्या में सुरक्षा बलों की नियुक्ति के निर्देश दिए गए हैं।
ऑनलाइन ऑर्डर भी कर सकते हैं, खाने का रेट जारी
फूड प्लाजा के प्रबंधक पंकज कुमार बताते हैं कि पनीर, सीजनल वेज सब्जी, चावल, रोटी, प्लेन दाल और सलाद का एक प्लेट आर्डर करने पर कांवरियों या यात्रियों को इसके लिए 110 रुपए चुकाने होंगे। अगर किसी यात्री को प्लेट का आर्डर न करके सिर्फ कुछ ही आइटम मंगाने है तो उसके लिए भी रेट निर्धारित किए गए हैं।
पनीर की सब्जी 100 रुपए, प्लेन दाल 60 रुपएट, रोटी 10 रुपए प्रति पीस (बटर), सीजनल वेज सब्जी 70 रुपए प्लेट मिलेगी। फल की एक टोकरी भी रखी जाएगी। फलों को उस दिन के दाम के ही हिसाब से बेचा जाएगा। फल में केले को जरूर शामिल किया जाएगा। अभी फलों को लेकर पूरी तरह से बात नहीं बन पाई है। दूध और दही से बने उत्पादों को भी सात्विक भोजन में शामिल किया जाएगा। लेकिन इनके लिए अलग से दाम चुकाने पड़ेंगे। आर्डर करने के लिए 9304293012 पर संपर्क किया जा सकता है।