बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

जेठ पूर्णिमा एवं कबीर जयंती पर गंगा स्नान के लिए पहुंचे हजारों लोग, जानिए आज के दिन की क्या है मान्यता

जेठ पूर्णिमा एवं कबीर जयंती पर गंगा स्नान के लिए पहुंचे हजारों लोग, जानिए आज के दिन की क्या है मान्यता

BHAGALPUR : भागलपुर सुलतानगंज के अजगैबीनाथ गंगा घाट मे जेठ पूर्णिमा एंव कबीर जयंती को लेकर शिव भक्तों कि भीड उत्तरवाहिनी गंगा घाट मे सुबह से ही गंगा स्नान के लिए उमड पड़ी हैं। 

ऐसी मान्यता है कि जेठ पूर्णिमा के दिन गंगा मे स्नान करने एंव  शिवलिंग मे पूजा अर्चना करने से सारी मनोकामनाएं पूर्ण होते हैं। इसकी को लेकर खासकर शिव भक्त वैशाख पुर्णिमा के दिन सुबह से ही गंगा मे स्नान करने अजगैबीनाथ मंदिर के शिवलिंग मे पूजा अर्चना करने पहुचते हैं।खासकर जीन भक्तों का मन्ते पुर्ण होते हैं उन सभी शिव भक्तों द्वारा गंगा स्नान कर दान पुर्ण एंव संतान कि प्राप्ति होने पर मुंडन पूजन कर दानपूण्य करने पहुचे हैं। 

वहीं जहान्वी गंगा घाट के अध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि अजगैबीनाथ धाम मे वैशाख पूर्णिमा के दिन हजारों भक्तों ने गंगा स्नान कर सैकड़ों शिव भक्तो ने मुंडन पूजन किये। साथ ही कबीर जयंती की शुभकामनाएं देते कहा कि कबीर से सीख लेने कि बात कसते हुए हर्षोउल्लास के साथ कबीर जयंती मनाए गए। इस दौरान जहान्वी गंगा घाट के सदस्य सिक्कु कुमार ,सपन्त कुमार, राजीव कुमार, मुन्ना बाबा ,जुगल बाबा, संजीव झा,लाल मोहरिया, सहित इत्यादि  सदस्य मौजूद थे।

Suggested News