BEGUSARAI : कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन एवं वैशाली समाज कल्याण संस्थान के सहयोग से बरौनी रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ के सभी स्टाफ के साथ 16 अक्टूबर 2023 को रात्रि 8:00 बजे में बरौनी स्टेशन पर बाल विवाह मुक्त अभियान चलाया गया। बाल विवाह मुक्त करने के लिए कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन एवं वैशाली समाज कल्याण संस्थान के सहयोग से बरौनी रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ के सभी स्टाफ के साथ 16 अक्टूबर 2023 को रात्रि 8:00 बजे में बरौनी स्टेशन पर बाल विवाह मुक्त अभियान चलाया गया।
समाज से बाल विवाह की बुराई को पूरी तरह से खात्मे की दिशा में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने एक अभिनव पहल करते हुए बिहार के बछवाड़ा, बरौनी और बेगूसराय स्टेशनों पर ‘बाल विवाह मुक्त’ अभियान चलाया। पांच दिन तक चले इस जागरूकता अभियान के दौरान जिले के रेलवे स्टेशनों पर स्टॉल लगाने वालों, सफाई कर्मियों और आटो रिक्शा संगठनों के सदस्यों, कुलियों और यात्रियों ने देश को बाल विवाह से मुक्त बनाने की शपथ ली।
आरपीएफ के एसआई दिलीप झा, एसआई सुधीर मिश्रा, एसआई अखिलेश शर्मा ने कहा, “आरपीएफ ने बाल दुर्व्यापार (चाइल्ड ट्रैफिकिंग) के शिकार बच्चों को छुड़ाने और इसमें शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी में काफी सफलताएं हासिल की है। हमें पता है कि बाल दुर्व्यापार का शिकार होने वाले बच्चों और खास तौर से बच्चियों को बड़ी तादाद में जबरन बाल विवाह में धकेल दिया जाता है।
उन्होंने कहा की हम बच्चों पर इस तरह के अत्याचारों को रोकने और बाल विवाह मुक्त समाज के निर्माण के लिए सामूहिक तौर पर काम करने की शपथ लेते हैं। बाल विवाह के दुष्परिणामों के बारे में लोगों को जागरूक करने में इस तरह के जागरूकता अभियानों की भूमिका बेहद अहम है।” आरपीएफ ने हाल ही में एक अधिसूचना जारी कर अपने सभी मंडल प्रभारियों को रेलवे स्टेशनों, आरपीएफ चौकियों और रेलगाड़ियों में बाल विवाह के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाने और लोगों को इसके कानूनी नतीजों को लेकर आगाह करने का निर्देश दिया था।
बेगूसराय से अजय शास्त्री की रिपोर्ट