MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर में उस समय हड़कंप मच गया। जब नहाने के दौरान तीन युवक एक के बाद एक करके वाया नदी में समा गए। जिसके बाद अब तीनों युवक का पुलिस ने डेड बॉडी बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
आपको बताते चले कि पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के साहेबगंज नगर परिषद वार्ड संख्या 24 स्थित वाया नदी का है। जहाँ दो युवक वाया नदी में नहाने के दौरान अचानक डूबने लगे। इसके बाद वहां पर खड़े एक युवक की नजर इन दोनों डूबते हुए युवक पर पड़ी। जिन्हें बचाने के लिए 17 वर्षीय अरमान नामक युवक भी नदी में छलांग लगा दिया। जिसके बाद एक के बाद एक तीनो युवक वाया नदी में समा गए। जब तक पूरे घटनाक्रम की जानकारी स्थानीय लोगों को हुई तो लोग घटनास्थल पर पहुंचे। तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी। कड़ी मशक्कत के बाद वाया नदी में डूबे तीनों युवकों का डेड बॉडी लोगों ने निकाला।
वहीं सूचना मिलते ही साहेबगंज थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच करते हुए डेड बॉडी को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पूरे मामले में पूछे जाने पर साहेबगंज थाना अध्यक्ष ने बताया कि नदी में नहाने के दौरान दो युवक डूब रहे थे। जिसको बचाने के लिए एक और युवक ने नदी में छलांग लगा दिया। इस घटना में तीनों युवक की मौत हो गई है।
मृतक तीनों युवकों की पहचान 17 वर्षीय अरमान, 8 वर्षीय राजा बाबू और 8 वर्षीय रमजान के रुप में हुई है। तीनों एक ही गांव के रहने वाले हैं। फिलहाल पुलिस ने तीनों डेड बॉडी को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट