घाघरा नदी में मिला बाघ का शव, जांच में जुटा वन विभाग

बिछिया. कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के कतर्नियाघाट रेंज अन्तर्गत मन्झरा बीट के घाघरा बैराज के गेट संख्या 34 पर आज शाम 4 बजे नदी के किनारे खेत की रखवाली कर रहे किसानों ने एक नर बाघ का शव पानी में तैरते हुए देखा. देखते ही देखते ग्रामीणो की सैकड़ो की भीड़ जमा हो गयी.
लोगों ने इसकी सूचना तत्काल रेंज कार्यालय को दी है, जिसके बाद आनन फानन वन क्षेत्राधिकारी रामकुमार समस्त स्टाफ व एस टी पी एफ जवानों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. वन विभाग की टीम में वन दारोगा अनिल कुमार, वन दारोगा लवलेश श्रीवास्तव, वन रक्षक अब्दुल सलाम, वाचर रामनाथ मौके पर पहुंचे.
सूत्रों के अनुसार घाघरा बैराज के गेट संख्या 34, 35 का गेट खुला हुआ था और बाघ का शव गेरुआ नदी की तरफ से बहकर घाघरा नदी की तरफ आ गया था. फिलहाल वन विभाग मामले की जांच कर रहा है.