बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

शांभवी चौधरी को जीत दिलाने के लिए समस्तीपुर में छोटू सिंह ने तेज किया जनसंपर्क, क्षेत्र के विकास के लिए एनडीए की जीत को बताया जरूरी

शांभवी चौधरी को जीत दिलाने के लिए समस्तीपुर में छोटू सिंह ने तेज किया जनसंपर्क, क्षेत्र के विकास के लिए एनडीए की जीत को बताया जरूरी

SAMSATIPUR :  समस्तीपुर लोकसभा सीट से लोजपा रामविलास कैंडिडेट शांभवी चौधरी जहां लगातार लोगों के बीच जनसंपर्क  कर रही हैं। वहीं उनकी जीत निश्चित करने के लिए जदयू के प्रदेश महासचिव और बिहार नागरिक परिषद के पूर्व सचिव अरविन्द सिंह उर्फ़ छोटू सिंह कई नेताओं के साथ पिछले कई दिनों से लगातार चुनाव प्रचार में जुटे हैं। 

इसी कड़ी में आज उन्होंने लोकसभा के रोसडा ,सिंधिया  ,कल्याणपुर,बंगरहट्टा, दामोदरपुर में जनसंपर्क किया। इसके साथ ही कुशेश्वरस्थान विधानसभा अंतर्गत मझियाम गांव में हरे  कृष्ण  सिंह ,अमित जी के  अध्यक्षता में जनसभा  किया और शांभवी चौधरी के चुनाव चिह्न वोट देने की अपील की। इस दौरान उनके साथ बरिष्ठ नेता बिनोद सिंह, राजनीतिक सलाहकार शिव शंकर निषाद,पंकज सिंह, राणा सिंह, मनोज  कुमार साह  (वारिशनगर )राजीव कुमार सिंह, गंगा  राम सिंह ,अंजनी मुखिया ,टार्जन जी, युवा  नेता  मोनु  जी,अंकित ,अशोक  राय, केशव  राय, रंजीत आदि मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री की  सभा में आने की अपील की

छोटू सिंह ने 5 तारीख को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के  कल्याणपुर के कालाजार हॉस्पिटल मैदान में सभा के लिए आने की जानकारी  देते हुए सभी को कार्यक्रम में आने का आमंत्रण दिया। छोटू सिंह ने कहा की बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 17 सालों में राज्यवासियों की जिस तरह सेवा की है। वह अन्य राज्यों में भी मिसाल के तौर पर देखा जाता है। हर घर बिजली के साथ पक्की नाली गली की सुविधा उपलब्ध करायी है। अब लगभग राज्य के हर गांव में स्कूल का निर्माण कराया जा चूका है। 

महिलाओं को मिला अधिकार

जदयू के प्रदेश महासचिव छोटू सिंह ने कहा नीतीश राज में महिलाओं को मिले अधिकार का जिक्र करते हुए कहा कि महिलाओं को जहाँ पंचायती राज संस्थाओं में पचास प्रतिशत का आरक्षण दिया गया है। वहीँ नौकरियों में युवतियों को पैंतीस प्रतिशत का आरक्षण दिया जा रहा है। बिहार की बेटियां आगे बढ़ रही हैं।  

उन्होंने कहा किराज्य में कई बड़े शिक्षण संस्थाओं का निर्माण कराया गया है। राज्य में जल जीवन हरियाली और सात निश्चय योजना से लोगों को काफी फायदा हो रहा है। उन्होंने समस्तीपुर के लोगों से शाम्भवी चौधरी को वोट देकर सीएम नीतीश के हाथों को मजबूत करने की अपील की। साथ ही कहा की केंद्र में मोदी की सरकार बनने से देश के विकास को नयी दिशा मिलेगी। पिछले दस सालों में पीएम मोदी ने देश की अर्थव्यवस्था को पांचवें स्थान पर ला दिया है। अबकी बार सरकार बनने के साथ यह तीसरी अर्थव्यवस्था हो जायेगा।


Editor's Picks