पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए पौधे लगाकर भविष्य में कर सकते हैं कमाई, वन विभाग ने बताया क्या करना होगा

KATIHAR : कटिहार में हरियाली विकसित करते हुए पर्यावरण को बचाने के साथ-साथ युवाओं के लिए रोजगार सृजित करने के लिए वन विभाग अब पब्लिक प्लेस में पौधा बिक्री स्टॉल लगाकर लोगों को बेहद कम दरों में अच्छे लकड़ी उत्पादन करने वाले पौधा उपलब्ध करवा रहा है, महज 10 रुपया प्रति पौधा कोई भी इस स्टॉल से खरीद सकते हैं, बड़ी बात यह है इससे पहले वन विभाग से पौधा खरीदने के लिए लोगों को वन विभाग के कार्यालय तक जाना पड़ता था जिससे दूरी के साथ-साथ समय को लेकर भी परेशानी होता था मगर अब अपने घर के आस-पास वन विभाग के ऐसे स्टॉल से लोग पौधा खरीद कर बेहद संतुष्ट है,
लोगों की मानें तो इससे प्रदूषण मुक्त समाज बनाने में आसानी तो हो गई साथ ही भविष्य के लिए यह पेड़ उन लोगों के लिए संपत्ति भी है, जबकि कटिहार रेंजर ने कहा कि वन विभाग की तरफ से अलग-अलग जगह पर ऐसा स्टॉल पूरा महीना चलेगा, ऐसे स्टॉल से हरियाली को विकसित करने के साथ-साथ लोगों के लिए रोजगार सृजित करना भी वन विभाग का लक्ष्य है।
तीन साल बचाया तो मिलेंगे 70 रुपए
वन विभाग ने बताया कि लगाए गए पौधों को अगर तीन साल तक जिंदा रखने में कामयाब होते हैं तो उसके बाद विभाग की तरफ से उन पौधों के लिए अलग से 70 रुपए दिए जाएंगे। ताकि पौधों की और बेहतर तरीके से देखभाल की जा सके।