बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

गया में गर्मी से बचाव को लेकर कई जगहों पर बनाये गए रैन बसेरा, सुविधाओं का डीएम ने किया निरीक्षण

गया में गर्मी से बचाव को लेकर कई जगहों पर बनाये गए रैन बसेरा, सुविधाओं का डीएम ने किया निरीक्षण

GAYA : बढ़ती गर्मी अर्थात हीट वेब/ लू को देखते हुए ज़िले में कई आश्रय स्थल बनाया जा रहा है। जिसमें मजदूर, ठेला चालक, रिक्शा चालक या जो व्यक्ति लगातार गर्मी में काम करते हैं, वैसे लोगों के लिए शहर के बाजार में जगह चिन्हित कर उन लोगो के लिये लू से थोड़ा निज़ात पाने के लिए यह बनाया गया है। ताकि लोग यहाँ पर रुक कर थोड़ी देर आराम कर सके ओर ठंडा शुद्ध पानी पी सके। वर्तमान में अभी पांच जगह लू/हीट वेब से बचाव हेतु शहरी क्षेत्र में आश्रय स्थल बनाया गया है तथा हर प्रखंड के बाजार क्षेत्र में 1-1 आश्रय स्थल, भवन चिन्हित कर बनाया जा रहा है। वहाँ हीटवेव/लू से बचाव हेतु पर्याप्त संख्या में पंखे/कुलर, ठंडा शुद्ध पेयजल इत्यादि व्यवस्था कराई जा रही है।

इसी क्रम में आज जिला पदाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम द्वारा गया क्लब में बनाए गए आश्रय स्थल का निरीक्षण किया गया। उन्होंने वहां कुर्सी की संख्या और बढ़ाने का निर्देश दिया। साथ ही 2 अतिरिक्त कूलर लगवाने का निर्देश दिया ताकि और अधिक संख्या में लोगों को यहां लू से राहत पहुचाया जा सके। इसके उपरांत उन्होंने गांधी मैदान स्थित 4 रैन बसेरा आश्रय स्थल का निरीक्षण किया। नगर आयुक्त द्वारा बताया गया कि गांधी मैदान के रैन बसेरा में हर दिन लगभग 20 से 25 लोग ठहरते हैं। उन्होंने बताया कि दिन के अपेक्षा रात में अधिक लोग यहां आराम करते हैं। लोगों की सुविधा के लिए ठंडा शुद्ध पेयजल की व्यवस्था भी की गई है। साथ ही पंखा, कूलर एवं अन्य व्यवस्थाएं लोगो के सुविधा के लिये किया गया है।

जिला पदाधिकारी ने सभी आश्रय स्थल को पूरी साफ-सफाई रखने का निर्देश दिया। इसके उपरांत उन्होंने कहा कि पंचायती अखाड़ा तथा बैरागी डाक स्थान के रैन बसेरा में अतिशीघ्र कूलर की व्यवस्था करते हुए फंक्शनल बनाये ताकि वहां भी आम जन हीट वेब से बचाव हेतु आराम दिया जा सके।

Suggested News