बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

इंटर परीक्षा का रिजल्ट आज 1 बजे होगा जारी, यहां और ऐसे देखें अपना रिजल्ट

इंटर परीक्षा का रिजल्ट आज 1 बजे होगा जारी, यहां और ऐसे देखें अपना रिजल्ट

PATNA : बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों के लिए बड़ी खबर है। उनके इंतजार की घड़ी आज दोपहर 1 बजे खत्म होने वाली है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति इंटर की वार्षिक परीक्षा रिजल्ट आज दोपहर 1 बजे जारी किया जाएगा. बिहार बोर्ड के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है कि इंटर रिजल्ट मार्च में जारी किया जा रहा है. 

बिहार बोर्ड की ओर से इस बात की जानकारी देते हुए बताया गया है कि कल 30 मार्च को दोपहर 1 बजे समिति सभागार में परीक्षा परिणाम घोषित किया जायेगी। बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर और शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आर.के महाजन रिजल्ट की घोषणा करेंगे।  परीक्षार्थी अपना रिजल्ट बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट  www.biharboardonline.bihar.gov.in, www.bsebinteredu.in, एवं www.bsebbihar.com पर देख  सकेंगे. 

बता दें कि इस साल बिहार बोर्ड (Bihar Board) की 12वीं (BSEB 12th Exam) की परीक्षा 6 फरवरी से शुरू हुई थी।  इस बार परीक्षा में कुल 13,15,371 परीक्षार्थी शामिल हुए हैं। जिसमें से कुल 7,62,153 छात्र और 5,53,198 छात्राएं हैं। बोर्ड ने परीक्षा (Bihar Board Intermediate Exam) के लिए राज्य के अलग-अलग जिलों में कुल 1339 परीक्षा केंद्र बनाए थे जिनपर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में शामिल हुए थे।

Suggested News