आनंद मोहन और तेजस्वी यादव के लिए आज अहम दिन, कोर्ट में होगी बड़ी सुनवाई

PATNA : बिहार के दो बड़े नेताओं आनंद मोहन और तेजस्वी यादव के लिए सोमवार का दिन बेहद महत्वपूर्ण है और दोनों की नजरें कोर्ट की तरफ लगी होगी। जहां आनंद मोहन की रिहाई को अवैध ठहराने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में महत्वपूर्ण सुनवाई होनी है। वहीं दूसरी तरफ बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव द्वारा सारे गुजरातियों को ठग कहे जाने को लेकर अहमदाबाद कोर्ट में मानहानि के केस पर सुनवाई होगी। कोर्ट ने दोनों के मामले में आज की तारीख दी थी।
तेजस्वी को जारी हो सकता है सम्मन
तेजस्वी यादव के इसी बयान को लेकर अहमदाबाद के व्यापारी और सामाजिक कार्यकर्ता हरेश मेहता ने तेजस्वी यादव के 26 अप्रैल को अहमदाबाद की कोर्ट में केस दाखिल किया था। इस मामले में 1 मई को पहली सुनवाई अहमदाबाद की मेट्रोपॉलिटन कोर्ट में हुई थी। कोर्ट तथ्यों की जांच के बाद आज इस बात का फैसला करेगी कि बिहार के डिप्टी सीएम के खिलाफ मानहानि का केस बनता या फिर नहीं। अगर मानहानि का केस हुआ तो कोर्ट तेजस्वी यादव को समन भी जारी कर सकती है। तेजस्वी यादव ने पिछले महीने के आखिर में विधानसभा परिसर में एक बयान दिया था। इसमें उन्होंने कहा था देश की वर्तमान परिस्थिति में सिर्फ गुजराती ठग हो सकते हैं और उन्हें माफ भी कर दिया जाएगा। अगर अहमदाबाद कोर्ट की तरफ से राष्ट्रीय जनता दल और डिप्टी सीएम को समन जारी किया जाता है तो यह मानहानि का तीसरा केस होगा, जिसमें गुजरात के बाहर के किसी नेता को कोर्ट में तलब किया जाएगा।
आनंद मोहन के लिए बड़ा दिन
15 साल बाद जेल से रिहाई और अपने बेटे की शादी को इंजॉय कर रहे पूर्व सासंद आनंद मोहन के लिए आज की दिन महत्वपूर्ण होगा। उनके रिहाई के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में केस दर्ज किया गया है। जिसमें आज सुनवाई है। बता दें कि 29 अप्रैल को DM जी कृष्णैया की पत्नी उमा देवी ने इस रिहाई को चुनौती दी। उनकी ओर से सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका में आनंद मोहन को फिर से जेल भेजने की मांग की गई है।