बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

भैया दूज का पर्व आज, बहनें कर रही हैं भाई के लम्बी आयू और उज्जवल भविष्य की कामना

भैया दूज का पर्व आज, बहनें कर रही हैं भाई के लम्बी आयू और उज्जवल भविष्य की कामना

GAYA : आज भैया दूज का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. इस दिन बहनें अपने भाई की लंबी आयु और उज्जवल भविष्य के लिए कामना करती हैं. पूरे देश में बहनें आज इस पर्व को मना रही है. गया जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र डूमरिया के मैगरा ग्राम में काफी संख्या में बहनें अपने भाई के दीर्घायु की कामना करते हुए भैया दूज व्रत मना रही है. पूरी विधि विधान के साथ बहनें यहाँ पूजा में जुटी है. 

इसे भी पढ़े : केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर जमकर बरसे पप्पू यादव, कहा नफरत और उन्माद के जरिये बचाते हैं कुर्सी

भैया दूज पर्व को यम द्वितीया भी कहा जाता है. यह पर्व कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को मनाया जाता है. इस दिन बहनें रोली एवं अक्षत से अपने भाई का तिलक कर उसके उज्ज्वल भविष्य के लिए आशीष देती हैं. साथ ही भाई अपनी बहन को कुछ उपहार या दक्षिणा देता है. 

इसे भी पढ़े : पटनासिटी में अज्ञात युवक का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस

भैया दूज का उत्सव पूरे भारत भर में धूमधाम से मनाया जाता है. हालांकि इस पर्व को मनाने की विधि हर जगह एक जैसी नहीं है. उत्तर भारत में जहां यह चलन है कि इस दिन बहनें भाई को अक्षत व तिलक लगाकर नारियल देती हैं वहीं पूर्वी भारत में बहनें शंखनाद के बाद भाई को तिलक लगाती हैं और भेंट स्वरूप कुछ उपहार देती हैं. 

गया से मनोज कुमार की रिपोर्ट 


Suggested News