बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

सावन की पहली सोमवारी आज, बमबम भोले के जयकार से गुंजे शिवालय

सावन की पहली सोमवारी आज, बमबम भोले के जयकार से गुंजे शिवालय

PATNA :  सावन महीने का आज पहला पवित्र सोमवार है, भगवान भोलेनाथ के दर्शन करने के लिए इस समय श्रद्दालुओं की की भारी भीड़ मंदिरों उमड़ी पड़ी है। पटना समेत प्रदेश के सभी जिलों में सुबह से ही लोग हाथों में जल लिए भगवान शिव को चढ़ाने के लिए लंबी कतारों में इंतजार कर रहे हैं। मंदिरों में भजन-कीर्तन और पूजा-अर्चना भी शुरू हो गई है। बोलबम और बम-बम भोले के जयकार से शिवालय गुंजायमान हो रहे है।

TODAY-IS-THE-FIRST-MONDAY-OF-SAVAN2.jpg

सावन के प्रथम सोमवारी को बाबा पर जल चढ़ाना बहुत ही शुभ और फलदायी माना गया हैं। ऐसा कहा जाता है कि सावन में सोमवार को शिवलिंग पर जल चढ़ाने से भगवान शंकर अति प्रसन्न होते है और अपने भक्तों की सारी मनोकामना को जरूर पूर्ण करते हैं। सावन का पहला सोमवार जातकों को सारी समस्याओं और बधाओं से मुक्ति दिलाने वाला और बल प्रदान करने वाला है।

TODAY-IS-THE-FIRST-MONDAY-OF-SAVAN3.jpg

ऐसी मान्यता है कि सावन के महीने में शिवपुराण और शिव चालीसा का पाठ करना भी श्रेयस्कर होता है। इस महीने में सोमवार और सोलह सोमवार के व्रत शुरू करना भी शुभ फलदायी होता है।

Suggested News