बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

आज तेजस्वी की बारी, लैंड फॉर जॉब घोटाले मामले में पूर्व डिप्टी सीएम से पूछताछ करेगी ईडी, लालू प्रसाद यादव कल हुए थे पेश

आज तेजस्वी की बारी, लैंड फॉर जॉब घोटाले मामले में पूर्व  डिप्टी सीएम से पूछताछ करेगी ईडी, लालू प्रसाद यादव कल हुए थे पेश

पटना: लैंड फॉर जॉब घोटाले मामले में ईडी मंगलवार यानी आज  बिहार के पूर्व  उपमुख्यमंत्री तेजश्वी यादव से पूछताछ करेगी. सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से 10 घंटे तक पूछताछ की थी. तो बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव आज  प्रवर्तन निदेशालय  के समक्ष पेश होंगे. लैंड फॉर जॉब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ करेगी. पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी आज निर्धारित समय पर ईडी के दफ्तर पहुंचेंगे.

लैंड फॉर जॉब घोटाले मामले में पूछताछ के लिए दिल्ली ईडी मुख्यालय से करीब 12 अधिकारियों की विशेष टीम पटना आई है, जिसमें केस के अनुसंधान अधिकारी समेत अन्य अधिकारी भी सम्मलित हैं. सूत्रों के अनुसार सोमवार को लालू यादव से  तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद के कार्यकाल 2004 से 2009 के बीच नौकरी के बदले जमीन मामले से जुड़े 50 से अधिक सवाल पूछे गए. 

पूछताछ के दौरान लालू प्रसाद को चाय, नाश्ता, दोपहर का भोजन और शाम का नाश्ता भी दिया गया. डॉक्टर की तरफ से लिखी हुई सभी दवाइयां भी उन्हें निर्धारित समय पर खाने की अनुमति दी गई. इन दवाइयों को खिलाने के लिएलालू की  बेटी मीसा भारती को कार्यालय के अंदर आने की अनुमति दी गई थी.

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के करीब रात 9 बजे बाहर निकलने तक कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगा रहा. 

Suggested News