श्रावण मास का पहली सोमवारी कल, बिहार के दूसरे देवघर पहुंचा काबरियों का जत्था, पुलिस और जिला प्रशासन अलर्ट

MUZAFFARPUR: श्रावण मास की पहली सोमवारी को लेकर काबरियों का जत्था वैशाली जिले के पहलेजा घाट से जल बोझकर मुजफ्फरपुर पहुंचने लगा है। दरअसल, मलमास का महीना होने के कारण भक्तों के द्वारा 8 सोमवारी को बाबा का जल अभिषेक किया जाएगा। उत्तर बिहार का दूसरा देवघर कहे जाने वाला बाबा गरीब नाथ धाम में हर साल हर सोमवारी को लाखों श्रद्धालु जल अभिषेक करते हैं।
बता दें कि, श्रद्धालु वैशाली के पहलेजा घाट से जल बोझकर तकरीबन 75 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद मुजफ्फरपुर के बाबा गरीब स्थान मंदिर पहुंचते हैं और बाबा का जलअभिषेक करते हैं। इस मंदिर की ऐसी मान्यता है कि सच्चे दिल से जो भी भक्त बाबा पर जल अर्पण करता है भोले बाबा उसकी सभी मनोकामना पूर्ण करते हैं। वहीं पहली सोमवारी में कांवरियों के भीड़ को देखते हुए मुजफ्फरपुर पुलिस और जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी ज्ञान प्रकाश और डीएसपी टाउन राघव दयाल लगातार कांवरिया पथ का निरीक्षण करते हुए नजर आ रहे हैं ताकि पहलेजा घाट से जल बोझकर 75 किलोमीटर की दूरी तय करने वाले भक्तों को रास्ते में कहीं भी किसी प्रकार की कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़े।
वहीं निरीक्षण के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी ज्ञान प्रकाश ने बताया कि पहली सोमवारी को लेकर भक्तों का मुजफ्फरपुर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। भक्तों को कांवरिया पथ में कहीं भी किसी भी प्रकार का किसी कठिनाइयों का सामना न करना पड़े जिसको लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट और सजग है।
निरीक्षण के दौरान टाउन डीएसपी राघव दयाल ने बताया कि कांवरियों के सुरक्षा के मध्य नजर मुजफ्फरपुर पुलिस के द्वारा कावेरियों की सुरक्षा के लिए 2000 पुलिस कर्मियों की नियुक्ति की गई है। साथ ही सादे निवास में भी सैकड़ो पुलिसकर्मी को नियुक्त किया गया है ताकि पहलेजा से जल लेकर बाबा गरीब नाथ धाम पहुंचने वाले किसी भी भक्तों को रास्ते में किसी भी प्रकार के कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़े।