बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

टाउनशिप का खेल ! दरभंगा में 'वैदेही विहार' का RERA निबंधन आवेदन रद्द, 38 हजार स्कॉयर मी. वाले गैर निबंधित टाउनशिप को बताया जा रहा रेरा एप्रुव' प्रोजेक्ट

टाउनशिप का खेल ! दरभंगा में 'वैदेही विहार' का RERA निबंधन आवेदन रद्द, 38 हजार स्कॉयर मी. वाले गैर निबंधित टाउनशिप को बताया जा रहा रेरा एप्रुव' प्रोजेक्ट

PATNA: बिहार में धडल्ले से टाउनशिप बसाये जा रहे हैं. न सिर्फ पटना में बल्कि राज्य के दूसरे शहरों में भी टाउनशिप बसाने का काम जारी है. राजधानी के आसपास के इलाकों के साथ दूसरे शहरों में भी बिना रेरा निबंधन के टाउनशिप बसाने को लेकर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। दरभंगा में बिना रेरा निबंधन वाले टाउनशिप बसाने का खेल शुरू है. हद तो तब हो जाती है जब प्रोजेक्ट को रेरा से निबंधन मिलने का पंपलेट छपवाया जाता है. यानि ग्राहकों के आंखों में धूल झोंकने की पूरी कोशिश हो रही है। दरभंगा में 38 हजार स्कॉयर मीटर में बनने वाले वैदेही विहार का हाल वही है. रेरा ने इस प्रोजेक्ट का निबंधन आवेदन ही रद्द कर दिया है। लेकिन प्रचार-प्रसार में वैदेही विहार को रेरा एप्रुव प्रोजेक्ट बताया जा रहा।  

दरभंगा के वैदेही विहार का निबंधन आवेदन खारिज 

AASHRITHA HOMES AND DEVELOPERS के द्वारा दरभंगा शहर में वैदेही सिटी के नाम पर प्रोजेक्ट बनाया जा रहा है. लेकिन इस प्रोजेक्ट को रेरा ने निबंधन देने से इनकार कर दिया है। वैदेही विहार 38854 स्कॉयर मी. में बनाया जा रहा है। इस प्रोजेक्ट को 1 मार्च 2022 से शुरू होकर फऱवरी 2027 में पूरा होना है. लेकिन कंपनी की तरफ से रेरा में निबंधन के लिए जो आवेदन दिया, उसे खारिज कर दिया है। यानि दरभंगा के AASHRITHA HOMES AND DEVELOPERS का प्रोजेक्ट वैदेही विहार गैर निबंधित हो गया है। हद तो तब हो गई जब इंटरनेट पर वैदेही विहार प्रोजेक्ट को रेरा से एप्रुव बताया जा रहा । यह तो रेरा को खुल्लम खुल्ला चैलेंज देने के समान है। 

AASHRITHA HOMES AND DEVELOPERS PVT LTD Vaidehi Vihar

Project Address : Anchal-Darbhanga Dist-Darbhanga
Total Area of Land (Sq mt) : 38854.00
District : Darbhanga
Project Start Date : 01-03-2022 Project End Date : 28-02-2027
Project Status : Application Rejected

Suggested News