दर्दनाक हादसा : बाइक पर गर्भवती पत्नी और मां के साथ जा रहे युवक को डंपर ने कुचला, तीनों की मौत

MOTIHARI : खबर मोतिहारी जिले से है, जहां बीते गुरुवार हुए एक दर्दनाक हादसे तीन लोगों की मौत हो गई। मरनेवालों में एक युवक, उसकी गर्भवती पत्नी और उसकी मां शामिल थी। बताया कि तीनों बाइक पर जा रहे थे। इसी दौरान उनकी गाड़ी  अनियंत्रित डंपर की चपेट में आ गई। जिसमें मां-बेटे ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, वहीं पत्नी की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।

घटना बंजरिया थाना क्षेत्र में चैलाहां के धोबिया घाट के पास घटी है। पत्नी की जांच कराने आया था: मृतक का नाम लड्डू बताया जाता है. उसकी मां का नाम सोना खातून और पत्नी का नाम साहिबून खातून है. मिली जानकारी के अनुसार लड्डू बाइक से अपनी मा के साथ गर्भवती पत्नी की जांच कराने मोतिहारी आया था। जांच कराने के बाद तीनों बाइक से घर लौट रहे थे। इसी दौरान बंजरिया थाना के चैलाहां के पास उसकी बाइक डंपर की चपेट में आ गया।

घटना के बाद परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनो ने बताया कि लड्डू चार भाई और एक बहन है। वह तीसरे नंबर पर था। पिछले साल ही उसकी शादी सिसवा में हुई थी। 

Nsmch
NIHER

डंपर को जब्त कर लिया गया

 घटना की जानकारी मिलने के बाद बंजरिया पुलिस मौके पर पहुंची. बंजरिया थानाध्यक्ष प्रभाकर पाठक ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंची. जहां से तीनों को चिकित्सक के पास ले गए. मां और बेटे की मौत हो चुकी थी। इलाज के दौरान युवक की पत्नी की भी मौत हो गयी। डंपर को जब्त कर लिया गया है। मामले में बंजरिया के सीओ मणि कुमार वर्मा ने बताया कि तीन लोगों की मौत हुई है। मृतकों के परिजन को निर्धारित नियम के अनुसार सरकारी मुआवजा दिया जाएगा