पूर्णिया में हुआ दर्दनाक हादसा! बस और यात्रियों की आमने सामने हुई जोरदार भिड़ंत, चार लोगों की हुई मौत

PURNIA : खबर पूर्णिया से है, जहां शनिवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया है.यहां बस और ऑटो की आमने-सामने भिंड़ंत हो गई, जिसमें ऑटो में बैठे चार यात्रियों की मौत हो गई है। वहीं छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए पूर्णिया मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

 घटना कृत्यानंद नगर थानाक्षेत्र के एथनॉल फेक्ट्री के समीप  की है ।  सभी मृतक धमदाहा  बिशनपुर के रहनेवाले है। इस बाबत परिजनों ने बताया कि सभी लोग धमदाहा थानाक्षेत्र के बिशनपुर गांव के रहनेवाले है और ये लोग जमीन विवाद के सिलसिले में पूर्णिया कोर्ट आ रहे थे। जहां उन्हें एक केस में गवाही देनी थी। इसी दौरान  बस पूर्णिया से धमधाहा की ओर जा रही थी और ऑटो पूर्णिया की ओर आ रहा थी और ऑटो से टकरा गई. घटना के बाद वहां लोगों में चीख-पुकार मच गई. स्थानीय लोगों ने किसी तरह सभी घायलों का इलाज के लिए पूर्णिया मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां उनका चल रहा है।

 इस बाबत सीएस ने बताया कि सभी घायल का इलाज किया जा रहा है। वहीं टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि घटना स्थल पर ही तीन लोग की मौत हो गई जबकि एक की मौत इलाज के दौरान अस्पताल में हो गई ।

Nsmch
NIHER