बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

गोपालगंज में दर्दनाक हादसा, ट्रक ने बाइकसवार को कुचला, एक की मौत, एकी हालत गंभीर

गोपालगंज में दर्दनाक हादसा, ट्रक ने बाइकसवार को कुचला, एक की मौत, एकी हालत गंभीर

गोपालगंज: नगर थाना क्षेत्र के बंजारी मोड़ के समीप एनएच 27 पर बाइक सवार दो युवक ट्रक की चपेट में आ गए, जिससे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक युवक जख्मी हो गया, जिसे स्थानीय लोगो के सहयोग से तत्काल इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को नाजुक देखते हुए बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया गया. वहीं इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. 

मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के अमवा नकछेद गांव निवासी प्रदीप कुमार और गोपालपुर थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव निवासी शशिकांत साह के रूप में की गई.फिलहाल सूचना के बाद मौके पर पहुंचे सदर एसडीपीओ और एसडीओ ने  उग्र लोगों को समझा बुझाकर हटवाया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज यातायात बहाल कराया.

दरअसल घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि  नगर थाना क्षेत्र के अमवा नकछेद गांव निवासी प्रदीप कुमार और गोपालपुर थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव निवासी शशिकांत साह उद्योग विभाग में अपना कार्य कराने के लिए कुचायकोट से बाइक पर सवार होकर जिला मुख्यालय की तरफ से लौट रहे थे. इसी बीच बंजारी मोड़ के समीप एनएच 27 पर पहुंचा ही था कि एक स्कॉर्पियो  बैंक कर रहा था जिससे वह उसके चपेट में आ गया और मौके पर ही बाइक सवार युवक गिर गए तभी एक ट्रक युवक को अपने चपेट में ले लिया.

 ट्रक की चपेट में आने से एक युवक ट्रक कें पहिए में फंस  गया और करीब 50 मीटर तक घसीटता गया. जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जिसके बाद उग्र लोगों ने शव के साथ सर्विस लेन को जाम कर दिया.

 वहीं जाम की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर उग्र लोगों को समझा बुझा कर शांत कराने में जुट गई लेकिन उग्र लोग मानने को तैयार नहीं थे. वहीं सदर एसडीपीओ प्रांजल और सदर एसडीओ डॉ प्रदीप कुमार मौके पर पहुंच कर उग्र लोगों को समझा बुझा कर मामला शांत कराया.

 इस संदर्भ में सदर एसडीओ डॉ प्रदीप कुमार ने बताया की ट्रक के चपेट में आने से एक युवक की मौत हुई है ट्रक चालक फरार हो गया है. जबकि एक को डिटेन किया गया है पूछताछ की जा रही है.  अक्रोशित लोगो ने मुआवजे को लेकर सड़क जाम किया था. सरकारी प्रावधान के तहत आश्वासन दिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.

रिपोर्ट - मनन अहमद

Editor's Picks