बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

गया में 6 बिहार बटालियन एनसीसी की ओर से प्रशिक्षण शिविर की हुई शुरूआत, कैंप कमांडेंट पंकज ने कैडेटों को दिया मूलमंत्र

गया में 6 बिहार बटालियन एनसीसी की ओर से प्रशिक्षण शिविर की हुई शुरूआत, कैंप कमांडेंट पंकज ने कैडेटों को दिया मूलमंत्र

BODHGAYA : 6 बिहार बटालियन एनसीसी गया द्वारा आयोजित 11 वीं संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर 27 अगस्त से 5 सितंबर 2024 तक बोधगया के निगमा मोनिस्ट्री में आयोजित किया जायेगा। शिविर में गया, औरंगाबाद, जहानाबाद, आरा, सासाराम, बिहारशरीफ,बक्सर आदि विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों के कैडेट्स शामिल हुए। 

कैंप के पहले दिन कैंप कमांडेंट कर्नल पंकज कुमार (कीर्ति चक्र) ने ओपनिंग एड्रेस लिया। मौके पर कैंप कमांडेंट पंकज कुमार (कीर्ति चक्र) ने कैडेट्स को एनसीसी के लाभ, सफलता के मूल-मंत्र, फौज में भविष्य देखने की प्रेरणा दी और अपने आप को सक्षम बनाकर भविष्य के देश को अपने सुरक्षित हाथों में संभालने के लिए प्रोत्साहित किया। कैंप में होनेवाली गतिविधियों मैप रीडिंग, फायरिंग,ड्रील, युद्ध कला,आदि को अच्छी तरह से सीखने पर बल दिया गया। 

इसके अलावा, कैडेटों के ज्ञान और उनके सामुदायिक जुड़ाव को बढ़ाने के लिए कई विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन कार्यक्रमों में सड़क सुरक्षा और यातायात जागरूकता, वृक्षारोपण, अपशिष्ट प्रबंधन और अग्नि सुरक्षा शामिल थे। वहीं गर्ल्स कैडेट नेहा ,खुशी,अर्चना,खुशबू, प्रीति ने बताया की यह उनका पहला कैंप है और वे काफी उत्साहित हैं। वे राष्ट्र सेवा के लिए भारतीय सेना एवं पैरा मिलिट्री में भर्ती होना चाहती हैं।

इस मौके पर सुबेदार मेजर अमलेंदु मंडल, सूबेदार सुंदर सिंह, प्रमोद कुमार, राकेश प्रसाद,नयाब सूबेदार अरविंद शर्मा, विक्रम सिंह, बीएचएम कानाराम, सीएचएम रंजय, अनंजय कुमार, राहुल, एनसीसी अधिकारी मीनू कुमारी, जीसीआई सुप्रिया रंजन, विरेन्द्र कुमार सिंह, शहाबुद्दीन सहित अन्य मौजूद थे।

Editor's Picks