तबादलाः मद्ध निषेध विभाग ने बड़े पैमाने पर 'इंस्पेक्टर-दारोगा' का किया ट्रांसफऱ, देखें पूरी लिस्ट....

पटनाः मद्ध निषेध विभाग ने बड़े पैमाने पर इंस्पेक्टर,दारोगा और एएसआई का स्थानांतरण किया है. इस संबंध में विभाग के सचिव विनोद सिंह गुंजियाल की तरफ से आदेश जारी किया गया है. इंस्पेक्टर-9, दारोगा-10 और एएसआई-38 का ट्रांसफऱ किया गया है.