ट्रांसफऱ-पोस्टिंगः बिहार प्रशासनिक सेवा के 18 अफसरों का तबादला..कई जिलों के DDC व कई SDO बदले गए,सूची.....

ट्रांसफऱ-पोस्टिंगः बिहार प्रशासनिक सेवा के 18 अफसरों का तबाद

PATNA:  बिहार प्रशासनिक सेवा के 18 अधिकारियों का तबादला किया गया है. इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से अधिसूचना जारी की गई है. कई जिलों में नए उप विकास आयुक्त की पोस्टिंग की गई है तो कई अनुमंडल के एसडीओ भी बदले गए हैं. वैशाली के डीडीसी चित्रगुप्त कुमार को दरभंगा का डीडीसी बनाया गया है. वैशाली के एडीएं विनोद कुमार सिंह को नगर निगम पूर्णिया का नगर आयुक्त बनाया गया है.