बिहार के 7 IPS अधिकारियों का तबादला-पदस्थापन, गया के तत्कालीन IG-SSP को भी मिली जगह

PATNA: बिहार कैडर के सात आईपीएस अधिकारियों को स्थानांतरित किया गया है. गृह विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है. पदस्थापन की प्रतीक्षा में रहे पुलिस महानिरीक्षक अमित लोढ़ा को आईजी एससीआरबी बनाया गया है. वहीं डीआईजी सुनील कुमार को आईजी विशेष शाखा के पद पर पदस्थापित किया गया है.
डीआईजी नवल किशोर को एससीआरबी डीआईजी के पद पर पदस्थापित किया गया है. बीएमपी के डीआईजी मनोज कुमार को पुलिस उपमहानिरीक्षक विशेष शाखा, सहायक पुलिस महानिरीक्षक विवेकानंद को पुलिस उपमहानिरीक्षक भागलपुर, पुलिस अधीक्षक एसटीएफ निलेश कुमार को सहायक पुलिस महा निरीक्षक (क्यू) पटना के पद पर पोस्टिंग की गई है। पदस्थापन की प्रतीक्षा में रहे पुलिस अधीक्षक आदित्य कुमार को सहायक पुलिस महानिरीक्षक (निरीक्षण) बनाया गया है.बता दें, नीतीश सरकार ने एक साथ गया के आईजी अमित लोढ़ा और एसएसपी आदित्य कुमार को हटा कर वेटिंग फॉर पोस्टिंग रखा था। अब जाकर सरकार ने उन्हें पदस्थापित किया है।