खगड़िया में शॉर्ट सर्किट से ट्रांसफार्मर में लगी आग, सात घर जले, मची अफरा-तफरी
 
                    खगड़िया. ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की घटना में करीब सात घर जल गये। मिली जानकारी के अनुसार ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी। इसके बाद आग भीषण रूप लेते हुए पास के घरों को चपेट में ले ली। इस दौरान जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक पांच घर जलकर राख हो गये, जबकि दो घरो की आग पर किसी तर काबू पाया गया। घटना मानसी थाना इलाके के अमनी गांव की है।
वहीं आग लगने से ग्रामीणों में अफरातफरी का माहौल बन गया। ग्रामीणों ने अगलगी की घटना की सूचना दमकल विभाग को दी, लेकिन जबतक दमकल की गाड़ी घटना स्थल पर पहुंचती तबकत 5 घर जलकर राख हो गये। सिर्फ दो घर को ग्रामीण और दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया।
 
                 
                 
                 
                 
                 
                                         
                                         
                             
                             
                     
                     
                     
                     
                     
                    