बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

ट्रांसजेन्डर रेशमा प्रसाद बनी पटना विश्वविद्यालय सीनेट सदस्य, राज्यपाल ने किया मनोनीत, जानिए कौन है रेशमा

ट्रांसजेन्डर रेशमा प्रसाद बनी पटना विश्वविद्यालय सीनेट सदस्य, राज्यपाल ने किया मनोनीत, जानिए कौन है रेशमा

पटना. ट्रांसजेन्डर रेशमा प्रसाद को पटना विश्वविद्यालय के सीनेट सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया है. बिहार के राज्यपाल-सह-कुलाधिपति राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने ट्रांसजेन्डर रेशमा प्रसाद को बिहार के सबसे प्रतिष्ठित पटना विश्वविद्यालय के सीनेट का सदस्य मनोनीत किया है। 

राज्यपाल के अनुसार ट्रांसजेन्डर शिक्षा सहित सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ रहे हैं और राजभवन, बिहार उनके सहयोग के लिए हमेशा तत्पर है। रेशमा प्रसाद के सीनेट का सदस्य होने पर उच्च शिक्षा के क्षेत्र में ट्रांसजेन्डर की समस्याएँ सामने आ सकेंगी और उनके समाधान के बेहतर प्रयास किये जा सकेंगे।

ट्रांसजेंडर एक्टिविस्ट रेशमा प्रसाद बिहार में इस कम्युनिटी के हक अधिकार के लिए अक्सर मुखर रहती हैं. वह पहले भी कई प्रतिष्ठित क्षेत्रों से जुड़कर ट्रांसजेंडर के लिए काम काम करती रही हैं. अब उन्हें पटना विश्वविद्यालय के सीनेट सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया है.

Suggested News