बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार में टीआरई-3 की परीक्षा की तिथि घोषित, जुलाई में इन तारीखों को होगी शिक्षक भर्ती परीक्षा, बीपीएससी ने जारी किया नोटिफिकेशन

बिहार में टीआरई-3 की परीक्षा की तिथि घोषित, जुलाई में इन तारीखों को होगी शिक्षक भर्ती परीक्षा, बीपीएससी ने जारी किया नोटिफिकेशन

PATNA : बिहार में टीआरई 3 (शिक्षक भर्ती परीक्षा) की तारीखों की घोषणा कर दी गई है। बीपीएससी द्वारा यह परीक्षा जुलाई महीने में ली जाएगी। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार ये परीक्षा 19 से 22 जुलाई के बीच होगी। जिसमें 19, 20 और 21 जुलाई को एक ही शिफ्ट में परीक्षा होगी। वहीं, 22 जुलाई को दो शिफ्ट में एग्जाम लिया जाएगा। बता दें कि टीआरई 3 में 87 हजार शिक्षकों की भर्ती की जाएगी।

शिक्षक भर्ती के तीसरे चरण की परीक्षा में क्लास 1 से 5, 6 से 8, 9 से 10 और वर्ग 11 से 12 के कुल 87 हजार 774 पदों के लिए परीक्षा होगी। इसमें शिक्षा, समाज कल्याण तथा अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण विभाग के विद्यालयों के पद शामिल हैं।

 पांच लाख से ज्यादा आवेदन

बीपीएससी द्वारा ली जाने वाली तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा में इस बार 5,81, 305 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। यह वैकेंसी 87 हजार 774 पदों के लिए निकली है। अगर औसत की बात करें तो इस परीक्षा में एक पद के लिए औसतन 6.62 आवेदकों ने आवेदन दिया है।

प्राथमिक में 28,026 पद शामिल है। इसके लिए 16,0644 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। मध्य में 19645 पद है। इसके लिए 21,3940 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। माध्यमिक में 16970 पद है। इसके लिए 14,4735 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। उच्च माध्यमिक में 22,373 पद है। इसके लिए 61986 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।

पेपर लीक के कारण मार्च में हुई परीक्षा को कर दिया गया था रद्द

बता  दें कि शिक्षक भर्ती के तीसरे चरण की परीक्षा इसी साल 15 मार्च को दो पालियों में लिया गया था। लेकिन परीक्षा के दौरान यह पता चला कि इसके पेपरलीक हो चुके हैं। हजारीबाग के एक होटल के कई कमरों के अलावा मैरिज हॉल में 270 से अधिक अभ्यर्थियों को बिठाकर प्रश्नपत्र का उत्तर रटवाए गए थे। इन प्रश्न पत्रों का मिलान बीपीएससी कार्यालय से प्राप्त प्रश्न पत्र से कराया गया, जो हूबहू पाया गया था। इसके बाद 20 मार्च को पूरी परीक्षा रद्द कर दी गई थी।


Editor's Picks