BETIA : शहीदों के चिताओं पर लगेंगे हर वर्ष मेले वतन पे मिटने वालो का यही निशां होगा l इस शब्द को दोहराते हुए प.चंपारण के बेतिया पुलिस लाइन मे चम्पारण प्रक्षेत्र के डीआईजी जयकांत ने व बेतिया पुलिस अधीक्षक ने कहा अपने कर्तव्यों को निर्वहन करते हुये शहीदों के इस पुलिस संस्मरण दिवस पर श्रद्धांजली दी। उन्होंने कहा कि हमारे वतन की सुरक्षा के लिये लगे जवान व हमारे पुलिस के जवान जो समाज मे भाईचारा व शांती कायम करने के लिए जो कुर्बानियां दी है। उनकी याद में हम आज यह संस्मरण दिवस मना रहे हैं।
एसपी ने कहा कि हमारे वीर सपूत बॉर्डर हो देश के किसी कोने में हो या समाज के हित में हो अपनी कुर्बानियां देते हैं। उनकी इस शहादत दिवस पर वीर जवानों को सलाम करते हैंl उन्होंने कहा कि हमने यह जो खाकी वर्दी पहनी है। यह इसका कर्तव्य है कि हम अपनी प्राणों की आहुति देकर भी देश और समाज की सुरक्षा करेंl इसमें हमें कहीं से भी कोई हिचक की जरूरत नहीं है। त्योहार,पर्व पड़ने पर भी हम अपनी व अपने परिवार की परवाह नहीं करते हुए अपने परिवार की याद नहीं करते हुए अपने कर्तव्य के लिए आगे रहते हैं और अपने प्राणों को निछावर कर देते हैं लेकिन आंच तक नहीं आने देते l
शहीद सपूत को सलाम करते हुए दिल से श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और सलाम करता हूं शहीदों के चित्र पर माला अर्पण कर डीआईजी और एसपी ने सलामी दी l वहीं बेतिया पुलिस अधीक्षक डी अमरकेश ने कहा कि पिछले एक साल मे 189 वीर सपूत ने देश व सीमा पर अमन चमन कायम करने के लिये अपने प्राणो की आहूति दी है। आज हम उन्हीं की यादो में यह पुलिस संस्मरण दिवस के अवसर पर उन्हे श्रद्धांजली अर्पित करते हैं और उन्हें उसे अर्पित कर सलाम करते हैं ।
इस मौके पर बेतिया पुलिस जिला के बलथर थाना मे पदस्थापित सिपाही स्वर्गीय राम रतन राय को पिछले साल अपराधियों ने गोली मार दी जिससे उनकी मौत हो गई थी। पुलिस संस्मरण दिवस पर उनके पुत्र को डीआईजी ने अंगवस्त्र दे उन्हे सम्मानित किया ।