बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

आत्मनिर्भर होंगी ग्रामीण महिलाएं, रोजगार से जुड़े कार्य के लिए बांट गए 12.84 करोड़ का ऋण

आत्मनिर्भर होंगी ग्रामीण महिलाएं, रोजगार से जुड़े कार्य के लिए बांट गए 12.84 करोड़ का ऋण

सुपौल। स्वयं सहायता समूहों को मेगा क्रेडिट कैंप में 12 करोड़ 84 लाख  रुपये का ऋण वितरित किया गया। कार्यक्रम के आयोजन गुरूवार को जिले के त्रिवेणीगंज अनुमंडल मुख्यालय स्थित टोन हाॅल में कैंप का आयोजन किया गया, इस कार्यक्रम में जिले के तीनों प्रखंड  त्रिवेणीगंज, पिपरा, छातापुर के सहायता समूह मे जुड़े सभी दीदीयों ने में भाग लिया। आयोजित कार्यक्रम में एसडीएम एस जेड हसन ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया कार्यक्रम में शामिल एएसडीम प्रमोद कुमार भी मौजूद थे। 

इस कार्यकम में मुख्य अतिथि के रूप आऐ पदाधिकारी व शाखा प्रबंधक को जीविका कार्यालय त्रिवेणीगंज के ओर से चादर देकर सम्मानित किया, वहीं कार्यक्रम को  संबोधित करते हुए एसडीएम एस जेड हसन ने कहा जीविका दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत अनुमंडल क्षेत्र में चल रही सहायता समूह अच्छा बढ़ोतरी हुआ है।

 एसडीएम ने सहायता समूह मे जुड़ने वाले महिलाएं को धन्यवाद देते कहा जीविका जीवन का महत्वपूर्ण योजना मे से एक है, जो हरेक मुसीबत में साथ देता है,उन्होंने बिहार के मुखिया नीतीश कुमार को धन्वाद दिया, कहा इस तरह की योजना लागू कर हरेक समाज की महिलाए में काफी खुशी देखी जा रही है,जो अपने पांव पर खड़ा हो कर अच्छा से भरण पोषणकर रहें है, उन्होंने दीदीयों से अपील की सही से सहायता समूह को चलावे और अपने आमदनी को आगे बढ़ावे। 

जानकारी देते हुए बीसीएम त्रिवेणीगंज ने कहा तीनो ब्लॉक में 721 समूहों को बैंक से ऋण के रूप में 12 करोड़ 84 लाख  ऋण दिया गया। जो  सहायता समूह मे जुड़े हुए दीदीयो को दिया गया है ,इस ॠण लेकर दीदीया विभिन्न प्रकार के कारोबार में लगावें, ताकि अपने करीब को दुर कर सके। मौके पर बैंक आफ इंडिया शाखा प्रबंधक रंजेश कुमार निराला, स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक अरविंद चोपदार, बैक आंफ इंडिया शाखा प्रबंधक जदिया शेखर सुमन यादव,    पंजाब नेशनल बैंक त्रिवेणीगंज शाखा प्रबंधक मनमोहन झा, सहित अन्य बैंक कर्मी व विभिन्न ग्राम पंचायतों से आईं समूह की सदस्य मौजूद थे,

Suggested News