नेपाल में बारिश से बिहार में आफत! कई जिलों में मंडरा रहा बाढ़ का खतरा

नेपाल में बारिश से बिहार में आफत! कई जिलों में मंडरा रहा बाढ़ का खतरा

बेतिया- नेपाल में भारी बारिश से बिहार में बाढ़ की संभावना बढ़ गई है.कोसी के जलस्तर में बढ़ोत्तरी से तटबंध के किनारे रहने वालों की चिंता बढ़ गई है तो बागमती नदी का जलस्तर बढ़ने से शिवहर के कई गांवों में घरों में पानी घुस गया है. बाढ़ को लेकर लोग डरे हुए हैं.बेतिया के एक दर्जन से अधिक गांव पानी में डूब गए हैं.नरकटियागंज,मैनाटांड़, सिकटा, लौरिया के कई खरों में पानी घुस जाने से लोग परेशान हैं.बिहार के बेतिया में बाढ़ का कहर जारी है. जहां 15 गांवों के आठ सौ घरों में पानी घुस गया है. साथ ही दर्जनों एप्रोच पथ टूट गए हैं. इस वजह से स्थानीयों को आवागमन करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, सड़क पार कर पुलिया से जा रहे साइकिल सवार एक मजदूर की नीचे गिरने से मौत हो गई है.

नेपाल के तराई क्षेत्रों में और जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण पहाड़ी नदियों का जलस्तर बढ़ने लगा है. दोन कैनाल नहर का 80 फुट उत्तरी किनारा बह गया. ग्रामीणों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. गाइड बांध टूटने से दोन कैनाल सड़क से तारा बसवरिया गांव का सड़क संपर्क टूट गया है.

नेपाल में भारी बारिश का असर ये हुआ है कि सुपौल के सौ से ज्यादा गां बाढ़ की चपेट में हैं वही सहरसा में भी बाढ़ का खतरा मडराने लगा है.बाढ़ के कारण लोग खासी परेशानी झेलने को मजबूर हैं. लोगों को भोजन तक नहीं मिल रहा है.


Find Us on Facebook

Trending News