अपहरण के झूठे केस में नाम आने से परेशान युवक ने खत्म कर ली अपनी जिंदगी, कुत्ता बना बड़ा कारण

SITAMADHI : जिले में अगले सुबह एक युवक के द्वारा अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला प्रकाश में आया हैं। मृतक की पहचान ओपी क्षेत्र के स्तानिये राजन कुमार के रुप मे की गई हैं।
मामला मेहसौल ओपी क्षेत्र के बसबरिया की बताई जा रही है। परिजनो की माने तो उक्त युवक को बीते दिनों पड़ोसी से कुत्ते को लेकर विवाद हुआ था। जिसको लेकर पड़ोसी द्वारा अपनी 12 साल की पुत्री के अपहरण का झूठा केस दर्ज करा दिया गया। जिस केस सुलह करने को लेकर मृतक को बार-बार प्रताड़ित किया जा रहा था और उससे बतौर ₹25000 की मांग की केश सुलह के नाम पर की जा रही थी।
बता दें कि प्रत्येक दिन की भांति मृतक रात को खाना खाकर अपने कमरे में सोया था वही सुबह कमरे का गेट न खुलने पर परिवार वालों को शक होने पर कमरे को तोड़ा गया तो उक्त युवक को छत से लटकता शव को देख घर मे कोहराम मच गया।
उक्त मामले में ओपी प्रभारी ने बताया कि आवेदन नही मिला है तत्काल पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया हैं।