भागलपुर में ससुरालवालों की प्रताड़ना से परेशान पीड़िता पहुंची थाने, कहा दहेज़ के लिए पति करते हैं मारपीट

भागलपुर में ससुरालवालों की प्रताड़ना से परेशान पीड़िता पहुंची

BHAGALPUR : जिले में ससुराल वालों की प्रताड़ना से परेशान भावारगंज की घंटी निवासी रौनक कुमार की पत्नी रिंकी कुमारी थाना पहुंच गई। पीड़िता की शिकायत पर बरगंज पुलिस ने उसके पति समेत दो देवर को थाना बुलाकर पूछताछ की।

रिंकी कुमारी के साथ पिता बरारी के हनुमान नगर निवासी रामानंद शाह भाई रोहित कुमार भी थाना पहुंचे। रिंकी ने अपने आवेदन में कहा है कि 2022 में उसकी शादी हुई थी। शादी के दो माह तक सब कुछ ठीक था। उसके बाद दहेज में मोटी रकम की मांग की जाने लगी।

पीड़िता ने बताया की दहेज़ की रकम नहीं देने पर उसे तरह-तरह से प्रताड़ित किया गया। पूर्व में भी पुलिस के समक्ष समझौता हो चुकी है। लेकिन समझौते के कुछ दिन बाद ही उसका पति और ससुराल के अन्य लोग उसके साथ मारपीट करते हैं। जब उसके साथ बुरी तरह मारपीट की गई तो वह थाना सुरक्षा की गुहार लगाने पहुंच गई।

भागलपुर से बालमुकुन्द की रिपोर्ट